रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास पर महावीर मन्दिर की ओर से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा:-आचार्य किशोर कुणाल
श्री महावीर मन्दिर पटना के द्वारा विद्वत परिषद का आयोजन किया गया|
· रामचरितमानस पर महावीर मन्दिर में गोष्ठी, सभी को खुलकर बोलने की रही आजादी
o समदर्शी गोस्वामी तुलसीदास ने संसार को सियाराममय जाना
o रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास पर महावीर मन्दिर की विद्वद् गोष्ठी में दूर हुईं भ्रान्तियाँ
o विपक्ष में नहीं आए कोई वक्ता, 10 विद्वानों ने रखा पक्ष
पटना के विद्यापति भवन में श्री महावीर मन्दिर पटना के द्वारा विद्वत परिषद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में आचार्य किशोर कुणाल ने कहाकि हमारे धर्मिक ग्रंथों पर क्षणिक स्वार्थ के लिए वही लोग आरोप लगाते है जिन्हों ने उस ग्रन्थ को न कभी देखा है और पढना तो दूर की बात है | लोग बिना प्रसंग जाने आरोप लगाते रहते है जो सदा अनुचित है | अपने राजनितिक चमक बनाने के लिए धर्मिक ग्रंथो का उपयोग अनुचित है |
गोस्वामी तुलसीदास और रामचरितमानस पर महावीर मन्दिर की ओर से राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। इसकी तारीख और कार्यक्रम के रूपरेखा की घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी। रविवार को विद्यापति भवन में महावीर मन्दिर की ओर से आयोजित विद्वद् गोष्ठी में आचार्य किशोर कुणाल ने यह घोषणा की। 'सामाजिक सद्भाव के प्रवर्तक गोस्वामी तुलसीदास' विषयक गोष्ठी में पक्ष-विपक्ष दोनों तरह के वक्ताओं को तथ्यपरक तर्क रखने के लिए आमंत्रित किया गया था। किन्तु इस विषय पर विपक्ष में बोलने को कोई सामने नहीं आया। पक्ष स्थापन करते हुए शास्त्रज्ञ आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी ने संसार को सियाराममय जाना। जड़-चेतन का भी भेद नहीं समझा। उन्होंने रामचरितमानस में निषादराज, केवट, माता शबरी आदि को जो उच्च स्थान दिया है, वह अद्वितीय है। जब भरत जी निषादराज से मिलते हैं तो उन्हें भ्राता लक्षमण जैसा स्नेह करते हैं। गुरु वशिष्ठ भी निषादराज से उसी भाव से मिलते हैं। शबरी के जूठे बेर श्रीराम को इतने प्रिय लगे कि नाते-रिश्तेदारी में भी वे इसका बखान किए फिरते थे। मनुष्य जाति से अलग पक्षियों में निम्न समझे जाने वाले गिद्ध जटायु का अंतिम संस्कार श्रीराम ने अपने परिजन की तरह किया। रामचरितमानस के ऐसे प्रसंग गोस्वामी तुलसीदास को समदर्शी महात्मा के रूप में प्रतिष्ठित करते हैं। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि तुलसीदास एक विरक्त महात्मा थे। उनको किसी पक्ष से कोई मतलब नहीं था। विद्वद् गोष्ठी में प्रथम वक्ता के रूप में जनवादी लेखक बाबूलाल मधुकर ने सनातन धर्मावलम्बियों को रामचरितमानस और गोस्वामी तुलसीदास जी के संबंध में किसी भी तरह की भ्रान्ति और बहकावे में नहीं आने की जोरदार अपील की। वक्ता सोनेलाल बैठा ने कहा कि रामचरितमानस में मानवता कूट-कूट कर भरी हुई है। इसको जानने-समझने के लिए अध्ययन और मनन-चिंतन की आवश्यकता है। रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ कृष्ण कुमार ने कहा कि रामचरितमानस जोड़नेवाला ग्रन्थ है। व्याकरणाचार्य डाॅ सुदर्शन श्रीनिवास शांडिल्य ने कहा कि रामचरितमानस में ढोल गंवार....चौपाई में ताड़ने का अर्थ संवारना है। पूर्व आईएएस अधिकारी राधाकिशोर झा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सभी को भगवद् भाव से देखा है। अध्यक्षीय संबोधन में जस्टिस राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि रामचरितमानस में वे सारे विधि और निषेध हैं जिनसे समाज में सुधार और निखार आता है। इसके पूर्व विषय प्रवेश करते हुए महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा ने कहा कि किसी ग्रन्थ के शब्दों का सही अर्थ जानने के लिए उस पंक्ति के पहले और बाद की पंक्तियों को पढ़ना आवश्यक है। अन्य वक्ताओं में डाॅ जगनारायण चौरसिया, विजय श्री, दयाशंकर राय और डाॅ त्रिपुरारी पांडेय शामिल रहे। कुल 10 वक्ताओं ने अपना पक्ष रखे। समयाभाव के कारण जिन वक्ताओं का संबोधन नहीं हो सका, उनके आलेख को उपयोग में लाया जाएगा। अंत में शंका समाधान सत्र में श्रोताओं की जिज्ञासाओं और प्रश्नों के उत्तर दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधि सचिव वासुदेव राम ने किया। जबकि मंच संचालन सहयोग प्राणशंकर मजूमदार ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com