गर्दिशों में मुस्कुराते रहो
हंसते रहे हम गाते रहे गर्दिशों में मुस्कुराते रहे।
तूफां आते जाते रहे हौसलों से रस्ता बनाते रहे।
उर उमंगे उठती रही गीत प्यार भरे गुनगुनाते रहे।
मौसम बदले रूप कई रूठे को अक्सर मनाते रहे।
गर्दिशो में मुस्कुराते रहे
आंधियों में खेले कभी तूफानों में हम पले।
मुश्किलों से लड़कर मंजिलों को हम चले।
मुस्कानों के मोती ले दीप आशाओं के जलाते रहे।
खुशियों के पल सुहाने हंसकर यूं हम बिताते रहे।
गर्दिशों में मुस्कुराते रहे
लोग आते रहे कारवां बना बुलंदियां हुई भावन।
बाधाएं झुक सी गई आई खुशियां बनके सावन।
चेहरे खिले होठों की हंसी तराने सुहाने आते रहे।
सबसे गले मिलके हम प्यार के मोती लुटाते रहे।
गर्दिशों में मुस्कुराते रहे
रमाकांत सोनी सुदर्शननवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com