Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कड़ाके की ठंड मे बांटे कम्बल , गरीबों को ओढाई स्नेह की चादर ---माया श्रीवस्ताव

कड़ाके की ठंड मे बांटे कम्बल , गरीबों को ओढाई स्नेह की चादर :- माया श्रीवस्ताव 

आज समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी-मायाश्रीवास्तव ने भीषण ठंड मे राजवंशी नगर, शास्त्री नगर, पटेलनगर आदि इलाकों मे करीब दो हजार गरीब लोगों के बीच किया कम्बल का बितरण।कम्बल का वितरण करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा ऐ कम्बल बितरण नही है मै अपने गरीब भाई-बहनो को स्नेह की चादर ओढाई हूँ। मै हर साल ठंड के मौसम मे गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण करती हूँ । श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संस्थाओं के साथ सरकार को भी चाहिए कि दिव्यांगजन,बुजुर्ग, निराश्रित, गरीब, असहाय, मजदूर, सड़क किनारे बाले लोगों को कम्बल के साथ अलाव का भी बितरण करवाना चाहिए। श्रीवास्तव के साथ समर्थ नारियों ने कहा कि हम सभी लोगों मिलकर ईस ठंड के मौसम मे कम्बल के साथ अलाव, गर्म कपड़े गरीब लोगों मे बितरण करना,ईससे बडा पुण्य का कार्य कुछ नही है ।इस अवसर मीना श्रीवास्तव, स्मिता सिन्हा, अनिता मिश्रा, संजू देवी ,नीलू शर्मा, पुष्पा पाठक, सरिता सिंह, विमला सिंह, निलम मिश्रा सविता गुप्ता ,किरण ठाकुर, कान्त देवी आदि सदस्य उपस्थित थी ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ