नारी भाव ही सर्वोच्च है होता ,
नारी ही सृष्टि का ये आधार है ।
नारी ही होती सर्वोच्च जगत में ,
नारी से ही ये जगत संसार है ।।
नारी ही होती है सती सावित्री ,
नारी ही कैकयी भी बनी थी ।
नारी ही थीं कौशल्या सुमित्रा ,
नारी ही सूर्पणखा भी तनी थी ।।
नारी कारण घर यह सँवरता ,
नारी कारण घर बिखर जाता ।
जो भाई होता प्राणों से प्यारा ,
वह विरोधी बन निखर जाता ।।
शादी पूर्व जो प्राणों से प्यारा ,
वही शादी बाद हत्यारा क्यों ?
मातपिता भी आँखों के काँटे ,
शीघ्र विभाजन है प्यारा क्यों ?
नारी ही होती है लक्ष्मी शारदा ,
नारी ही होती स्वर्ण सवेरा है ।
नारी ही कैकेयी मंथरा बनकर ,
जीवन को भी देती अँधेरा है ।।
सत्य है नारी बिन नर अधूरा ,
नारी बिन कोई सपना न पूरा ।
नारी लेकर सपने भी हैं टूटते ,
नारी कारण जीवन भी सुरा ।।
महद भूमिका नारी की होती ,
बिखरे घर को भी सजाने में ।
नारी भूमिका वहाँ भी होती ,
सजे घर को भी बिखराने में ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com