इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा पर रोक
आज सुबह यह सुनने को मिला कि बिहार के मधेपुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वसंत पंचमी को माता सरस्वती की पूजा करने की अनुमति कॉलेज प्रबंधन द्वारा रद्द कर दिया गया l यह घटना निंदनीय है; माता सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी हैं l वर्ष में एक दिन सारे विद्यार्थी मिलकर उनकी आराधना करते हैं, सनातन धर्म का पालन करते हुए उनमें संगठित भाव निर्माण होता है l जिस कॉलेज प्रबंधन (सभी शिक्षकों) द्वारा यह कहा गया है कि आप अपने हॉस्टल के कमरों में पूजा कीजिए, मेरा उनसे यही प्रश्न है कि क्या आप आपके विद्यार्थी काल में इसी प्रकार से सरस्वती पूजा करते थे ? तो इस प्रकार के तुगलकी फरमान आप किसके आदेश पर अथवा क्या विचार कर दे रहे हैं, यह सनातन धर्म के आचरण पर रोक लगाने जैसी बात दिख रही है l जो देवी हमें ज्ञान तथा विद्या देती हैं उनके पूजन को मना करना शिक्षा की अधोगति ही दर्शाती है l इस घटना से सभी को सावधान होना होगा और सीख लेनी होगी कि यदि अभी एकजुट होकर अपनी धार्मिक अधिकारों के लिए नहीं लड़े तो वह समय भी दूर नहीं कि आप सार्वजनिक स्थान तो छोड़ दीजिए घर पर भी आपको पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी l - सानिका सिंह, वाराणसी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com