अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस के युद्धविराम पर कसा तंज
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की ओर से 36 घंटों के संघर्ष विराम की घोषणा पर व्लादिमीर पुतिन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के हमलों से त्रस्त पुतिन सीज फायर के जरिए अपने लिए ऑक्सीजन की तलाश कर रहे हैं।क्रेमलिन ने कहा कि रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख मॉस्को के पैट्रिआर्क किरिल द्वारा क्रिसमस पर शांति की मांग की थी जिसके बाद पुतिन ने दोपहर से युद्धविराम का आदेश दिया था। वहीं, यूक्रेन ने रूस के ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर संघर्षविराम की पेशकश को ठुकराते हुए कहा है कि जब तक रूस मॉस्को की कब्जे वाली जमीन से अपनी हमलावर सेना वापस नहीं ले लेता है तब तक कोई युद्धविराम नहीं होगा। प्रस्तावित युद्धविराम के बारे में व्हाइट हाउस के संवादाताओं ने जो बाइडेन से सवाल पूछा तो इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, ष्मैं पुतिन की किसी भी बात का जवाब देने में अनिच्छुक हूं। लेकिन मुझे यह दिलचस्प लगा कि वह क्रिसमस और नए साल के मौके पर अस्पतालों, नर्सरी और चर्चों पर बमबारी करने को तैयार थे। मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि वह कुछ ऑक्सीजन खोजने की कोशिश कर रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com