Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

काले-गोरे नाग घूमते हाटों मैं

काले-गोरे नाग घूमते हाटों मैं

मिट्टी की गंधों को जाने क्या होगा।

उलझी -उलझी बातों बाली चौपाटी
धोखे ,छल की बहसों वाली परिपाटी
राहों में अंगारों की होड़ा-होड़ी
द्वार-द्वार तक आ जाने पर क्या होगा?

बातों में भी वैमनस्य के संभाषण
धरती से ऊपर -ऊपर ही आवासन
चंदनमल, अगर ,पराग उठेक्षित है लेकिन
भीतर के क्रंदन का जाने क्या होगा।

भाषा की हमजोली बाँच रही ईर्ष्या
चेतन अवचेतन के भीतर की तृष्या
अनाहूत संघर्ष्य आपदा आने पर
साहस के बंधन को जाने क्या होगा?
डा रामकृष्ण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ