अमेरिका में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को मिली मौत की सजा
हत्या की दोषी एक ट्रांसजेंडर महिला को मौत की सजा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका में इस तरह के मामले में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को जहरीला इंजेक्शन लगाया गया है। राज्य जेल विभाग के एक बयान के अनुसार, 49 साल की एम्बर मैकलॉघलिन को बोने टेरे, मिसौरी शहर में डायग्नोस्टिक एंड करेक्शनल सेंटर में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे से कुछ देर पहले मृत घोषित कर दिया गया था। अमेरिकी इतिहास में ये पहली बार है कि किसी ट्रांसजेंडर महिला को पहले मौत की सजा सुनाई गई और फिर उसे मौत की सजा दी गई। ये साल 2023 का पहला मामला है जिसमें इंजेक्शन से मौत दी गई। हालांकि, एम्बर के वकील ने मिसौरी के गवर्नर माइक पार्सन से अपील की थी कि वो एम्बर की सजा पर रोक लगा दे। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ।ये पूरा मामला प्रेम संबंध और फिर हत्या से जुड़ा है। बेवर्ली गुएन्थर और एम्बर मैकलॉघलिन दोनों रिश्ते में थे। इस दौरान मैकलॉघलिन ने लिंग परिवर्तन नहीं किया था। कुछ समय बाद मैकलॉघलिन और उनकी प्रेमिका के बीच दूरियां बढ़ गईं। एम्बर मैकलॉघलिन ने नवंबर 2003 में अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। साल 2016 में एम्बर को सजा सुनाई गई थी। 2021 में कोर्ट ने उसकी मौत की सजा को बरकरार रखा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com