मुजफ्फरनगर संस्कार भारती-इकाई-मुजफ्फरनगर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव काल में भारत के स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को समर्पित कार्यक्रम ‘‘आराधना’’ का आयोजन विवेक विद्या मंदिर स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेन्द्र आचार्य जी-उपाध्यक्ष, संस्कार भारती, मेरठ प्रान्त व डा0 कीर्तिवर्धन-विभाग संयोजक, लक्ष्मीनगर ने की। श्री विपुल भटनागर-युवा भाजपा नेता व सभासद नगर पालिका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डा0 अलका जैन-प्रबन्धक गिरधारी लाल स्कूल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उददेश्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रो0 एस0 एन0 चैहान- जिलाध्यक्ष संस्कार भारती ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में न केवल राष्ट्रीय फलक पर जाने पहचाने कुछ चुनिंदा स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद किया जाना चाहिये बल्कि स्थानीय स्तर पर अनेकानेक स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को भी समान रूप से नमन और सम्मान मिलना चाहिये। इसलिये आजादी कुछ लोंगों के द्वारा मिली इस विमर्श को तोड़ने की जरूरत है। क्योंकि भारत को आजादी दिलाने में अनेकानेक सपूतों एवं विरांगनाओं ने बलिदान दिया है। इसी क्रम में आज ‘‘आराधना’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर के स्वतन्त्रता सेनानियों व शहीदों की फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जनपद के 30 महिला एवं पुरूष स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों के चित्र भी प्रदर्शनी में लगाये गये। प्रदर्शनी में विवेक विद्या मंदिर, आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल व एस0 डी0 कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं के द्वारा बने चित्रों की धूम रही।
मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी श्री केशव गुप्त की पुत्रवधू श्रीमती अनुराधा गुप्ता को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त चित्रकार-श्री राजबल सैनी, गायक-कु0 अनन्या तोमर, श्री सतपाल सिंह व श्री देवेन्द्र तोमर को भी सम्मानित किया गया। कवित्री श्रीमती सविता गजल, सुनीता सोलंकी, निधी शर्मा व श्री नेमपाल प्रजापति ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन मिस अनुराधा वर्मा ने किया तथा संचालन श्री सुघोष आर्य ने किया। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राओं एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com