बसंत पंचमी ही ठंड जाने का संकेत व फगुआ का आगमन - माया
समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से पुनाईचक में बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। उपस्थित महिलाओं ने गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दी तथा आने वाले समय सुख से बीते इसकी कामना की।
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने महिलाओ को शुभकामना देते हुए कही कि बसंत पंचमी जहा विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजा अर्चन का दिन है वही फगुआ के आगमन का दिन भी होता है।हम सब यही जानते है बसंत पंचमी एक ऋतु है जो ठंड के जाने का संकेत है।हम सभी को बसंत पंचमी के अवसर हर कोई को एक निरक्षर को साक्षर बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है।आज बालिका दिवस भी है बालिका को सम्मान व आगे बढ़ाने का भी संकल्प लेने की जरूरत है।इस मौके पर निलू शर्मा, रागनी देवी संगीता मिश्रा, निलम राज, निरू सिंह, निशा सिंह, बिना श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव , अनिता मिश्रा , सुधा सिन्हा संजू देवी गीता देवी, कृष्णा तिवारी, किरण ठाकुर, नीतू सिंह, राखी सिंह,बेबी देवी निलम राज, शुनीता श्रीवास्तव, पुष्पा पाठक,पूजा देवी ,रनजना तिवारी ,अनिता कुमारी संगीता सिंह, शुनीता मुकेश, शीला कुमारी आदि उपस्थित थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com