Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

विश्व हिन्दी दिवस पर कुछ दोहे

विश्व हिन्दी दिवस पर कुछ दोहे

'कबिरा'घर खेली पली,होकर बड़ी निहाल ।
ठुमक-ठुमक चलने लगी,'सूरा'की तुक-ताल।।

'मीरा' होकर के मगन,धरै न धरती पाँव ।
नज़र न लग जाए कहीं,दी आँचल की छाँव।।

'दास नरोत्तम' ही नहीं,'रहिमन'आदि प्रमाण।
'खुसरो' ने डाली यहाँ,है हिन्दी में जान ।।

'भूषण'की भाषा बनी,तेज धार तलवार।
गाया 'तुलसीदास' ने, घर-घर पाया प्यार।।

सहज सरल भाषा वही,जो देती रस घोल।
अंतस स्वयं टटोलिए,हिन्दी- हिन्दी बोल ।।

हिन्दी का पर्याय हैं, और दूसरा कौन ।
देतीं सब सम्मान हैं,भाषाएं हो मौन ।।

यात्रा तो लंबी रही,किन्तु न मानी हार ।
सब भाषाओं का रहा,संस्कृत ही आधार।।

सात समुन्दर पार तक,पहुंच गयी है धाक।
हिन्दी का जादू चला ,बगल रहे सब झांक ।।

हिन्दी वाले लोग कुछ,होते बडे़ कृतघ्न ।
अवसर मिलता है जहाँ,अंग्रेजी संग जश्न।।

हिन्दी हिन्दुस्तान की,भाषा है अनमोल ।
देख प्रगति सब देश ने,द्वार दिए हैं खोल।।
*
~जयराम जय
'पर्णिका,बी-11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास, कल्याणपुर, कानपुर-208017(उ प्र)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ