महाशिवरात्रि
शिव- शक्ति के पावन पाणिग्रहण पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-
पाणिग्रहण जब कीन्हां महेशा,हिय हरषे तब सकल सुरेशा.........
शिव-शक्ति है प्रकृति-पुरुष का पाणिग्रहण,है सृष्टि सृजन आधार
नर- नारी सब हरष रहे,ईश सुरेश सब प्रकट कर रहे आभार
धरा, गगन, पावक, पवन,नीर, हैं सब जिनके सकल तत्व अवशेष
जिसने पीयूष सदैव प्रकृति को दिया,गरल सदा कंठ रखा अनिमेष
प्रकटे जयोतिर्लिंग स्वरूप यथा स्थान विशेष, भारत में महादेव सर्वेश्वर
सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, विश्वनाथ, भीमाशंकर, केदारनाथ, ओंकारेश्वर
वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर महाकालेश्वर
पशुपतिनाथ, अमरनाथ अद्भुत अलौकिक स्वरूप अभिराम अवनीश्वर
हे वागर्थाविव, पार्वती परमेश्वरौ, भवानी कलत्रं, देवाधिदेव गिरिजेश्वर
"चंद्र" विनय करत कर जोर, भारत की प्रखर
कीर्ति बनाये रखना सदा महेश्वर!
🌸जय जय शिव ओंकारा🌸
🌸दूर करो जग का दुःख सारा 🌸
चंद्रप्रकाश गुप्त "चंद"
(ओज कवि एवं राष्ट्रवादी चिंतक)
अहमदाबाद, गुजरात
************* सर्वाधिकार सुरक्षित
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com