बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की राजभाषा पत्रिका ‘दर्शन’ का किया विमोचन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की राजभाषा पत्रिका ‘दर्शन’ का विमोचन आज, 22.फ़रवरी 2023 को बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा राजभवन, पटना में किया गया।
विमोचन समारोह में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, अंतर्यामी रॉय (वरीय अधीक्षक) तथा अनिल कुमार (वरीय अनुवाद अधिकारी) मौजूद रहे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ताविशी बहल पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना राजभाषा हिन्दी में कार्य करने तथा राजभाषा के अधिकाधिक प्रयोग एवं प्रसार हेतु कटिबद्ध है। इस क्रम में कार्यालय के सभी अनुभागों को अपने अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, कार्यालय में आने वाले आवेदकों एवं आगंतुकों के कार्य निष्पादन में राजभाषा हिन्दी को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हैं ।
उन्होंने बताया कि राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यालय के कर्मियों के बीच तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के बीच समय-समय पर हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिन्दी क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है जिससे की कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रति साकारात्मक माहौल बनने में सहायक हो तथा यह कार्यालय निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com