मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले की समीक्षात्मक बैठक की
पटना, 14 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष में समीेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेक्षात्मक बैठक की। बैठक में सांसद, विधान पार्षद एवं विधायकगण तथा विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव शामिल हुए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना एवं मत्स्य संसाधन के विकास के संबंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। चिकित्सा महाविद्यालय में बी0एस0सी0 नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य भी पूर्ण करें। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण तथा संपूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी न छूटे इसका ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए बचे हुए आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें। स्वयं सहायता समूहों की संख्या और बढ़ाएं और उनके लिए रोजगार के अवसर और बढ़ाएं। जिन पथों की नालों के गुजरने के कारण स्थिति खराब हो रही है, उसे ठीक कराएं। जल निकासी की व्यवस्था भी दुरुस्त करें। सड़कों का मेंटेनेंस भी ठीक रखें। शहरों की यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए हैं उस पर अमल करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जिनके नाम छूट गये हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ दिलाएं।
जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
समीक्षा बैठक में बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी, सांसद श्रीमती वीणा देवी, विधान पार्षद एवं विधायकगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर0एस0 भट्टी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री गोपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज सिन्हा, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार, मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के पष्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। समाधान यात्रा में पब्लिक के मिल रहे रिस्पांस के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग लगातार यात्रा कर रहे हैं। हम मुजफ्फरपुर हमेशा आते रहे हैं। इस बार की यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर हमलोग विकास योजनाओं का जायजा ले रहे हैं। लोगों की बातों को सुन रहे हैं। उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हमलोग घूम रहे हैं। मुजफ्फरपुर में कराये जा रहे अच्छे कामों का हमने निरीक्षण किया है। महिलाएं काफी उत्साहित हैं। जहां कहीं भी हमलोग जाते हैं वहां सबसे ज्यादा तादाद में महिलाएं उपस्थित रहती हैं। महिलाएं अपना अनुभव हमसे साझा करती हैं। मुजफ्फरपुर में हमने समीक्षा बैठक की है। समीक्षा बैठक में सांसद, विधायक और विधान पार्षद उपस्थित थे। सभी लोगों ने अपने-अपने इलाके के बारे में बातें रखीं हैं। हमलोग जो योजनाएं चला रहे हैं उस पर कितना काम हुआ है और कितना काम अभी भी पेंडिंग है, उसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरुरी है। आज सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक-एक चीजों की जानकारी लेकर उस पर काम कीजिए। कार्यक्रम में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होती हैं। हमलोगों का अपना अनुभव रहा है कि पहले जब हमलोग घूमते थे तो महिलाएं दूर से ही हमलोगों को देखती थीं। अब हमलोगों ने महिलाओं के उत्थान के लिए जितना काम किया है उसके कारण महिलाएं भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। यह काफी खुशी की बात है।
मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के काम में प्रोग्रेस के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कामों को करने के लिए ही हमलोग घूम रहे हैं। मुजफ्फरपुर का काफी महत्व है। यहां की आबादी बहुत ज्यादा है। यहां पर काम तेजी से हो सके, उसी को लेकर हमलोग घूम रहे हैं।
जदयू नेता श्री गुलाम रसूल बलियावी के सेना पर दिये बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं। अभी पूरा ध्यान हमारा क्षेत्रों पर है। विभिन्न जगहों पर जाकर हम विकास योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। एक-एक चीजों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हैं। समाधान यात्रा समाप्त होने के कुछ दिनों के बाद हम अधिकारियों से पूछेंगे कि दिये गये निर्देशों पर आगे क्या काम हुआ है। अगर हमलोगों को कोई नई नीति बनानी होगी तो वो भी बनाई जायेगी। इन्हीं सब बातों की जानकारी के लिए हमलोग घूम रहे हैं। अभी हमसे राजनीतिक बातें मत पूछिए। कुछ लोगों की कुछ-कुछ बोलने की आदत है। हम उनसे पूछेंगे कि आपने क्या बोला है।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से हुई बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नये गवर्नर आ रहे हैं। इसकी सूचना देने की पुरानी परंपरा रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझे जानकारी दी थी कि नये गवर्नर बिहार जा रहे हैं। हमने उनसे कहा था कि ठीक ही हैं। जिसे केंद्र सरकार चाहती है वो यहां आयें, यह ठीक ही है।
देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी तक समाधान यात्रा है। उसके बाद बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरु हो रहा है। अभी कहीं जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं है।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के क्लीन स्वीप करने के श्री अमित शाह के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग खुशी मनाएं। हमलोग काम करने वाले आदमी हैं। हमलोग जनता की सेवा कर रहे हैं। अभी हमलोग कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहे हैं। हमसे अभी ये सब सवाल मत पूछिये। अभी हमलोग सभी लोगों के हित में काम करने और सबके उत्थान में लगे हुए हैं। सबको बोलने का अधिकार है, लोग बोलते रहते हैं। राजनीतिक कार्यक्रम में ही हमलोग राजनीतिक बातें कहते हैं बाकी समय काम करते रहते हैं।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर हमलोग काफी पहले से मांग करते रहे हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक हमलोग इसकी मांग करते रहे हैं।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिटी पार्क जाकर पूर्व रक्षा मंत्री स्व0 जॉर्ज फर्नांडीस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पार्क का नाम जॉर्ज फर्नांडीस स्मृति पार्क किया जाए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com