कवि स्पर्श द्वारा महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबरसाहित्यकारों के कल्याण के लिए समर्पित साहित्यिक संस्था"कवि स्पर्श" द्वारा महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन वरीय साहित्यकार एवं हिन्दी दैनिक "दस्तक प्रभात" के प्रधान संपादक प्रभात वर्मा ने किया।
जाने-माने कवि श्री राम राय के संयोजन एवं संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से पधारे देश के वरीय कवि ब्रजेंद्र नारायण द्विवेदी"शैलेश" ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में औरंगाबाद के वरीय पत्रकार रामाकांत सिंह एवं छतीसगढ से पधारे वरीय फिल्म कलाकार,निर्देशक व साहित्यकार सुनील दत्त मिश्रा ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
जानी-मानी कवियित्री श्रीमती सुषमा सिंह ने सस्वर सरस्वती वंदना का पाठ कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की जबकि आगत अतिथियों का स्वागत पटना से पधारे वरीय कवि एवं कथाकार अरविन्द अकेला ने किया।
वरीय कवि एवं कवि स्पर्श के संयोजक श्री राम राय के कुशल संचालन में आयोजित कवि सम्मेलन में रेखा कापसे कुमुद (नर्मदापुरम),सपना सी.पी. साहू "स्वप्निल"( इंदौर), नीलम पाण्डेय (गोरखपुर),रामकुमार प्रजापति(अलवर),शारदा प्रसाद दुबे,शरद चंद्र(थाने मुंबई), नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर(गोरखपुर),डा.गीता पांडे अपराजिता(रायबरेली)मनजीत कौर 'जीत'डॉ.उषा श्रीवास,रेणु अब्बी 'रेणू'(चंडीगढ़)हीरा सिंह कौशल,ललिता कुमारी वर्मा अविरल(अलीगढ़), आशा झा सखी (जबलपुर),कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "(लखनऊ),श्वेता कनौजिया(गौतम बुद्ध नगर), डॉ. मधु शंंखधर स्वतंत्र ,(प्रयागराज), अमिता मिश्रा (बिलासपुर),कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया "सुभाषिनी"(प्रयागराज) विनीत शूरवीर(अंबेडकर नगर)बृंदावन राय सरल (सागर),डॉ आर के मतङ्ग(अयोध्या धाम),नागेंद्र कुमार दुबे, रजनी वर्मा(भोपाल),रविबाला ठाकुर (कबीरधाम),वंदना शर्मा बिंदु (देवास),कल्पना सेठी कला (नागपुर), प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान (सागर),कलावती करवा,स्वाति जैसलमेरिया,प्रीति हर्ष, मैत्रेय दुबे (नागपुर), आरती तिवारी सनत (दिल्ली), राजेश तिवारी मक्खन(झांसी),शीला सिंह (बिलासपुर),निर्मल जैन'नीर'(ऋषभदेव),रंजन कुमार प्रसाद (रोहतास),सच्चिदानन्द तिवारी शलभ (लखनऊ),भेरूसिंह चौहान "तरंग"(झाबुआ),यामिनी सूर्यजा,जितेन्द्र परमार "जीत" समदङी (बाङमेर), खेमराज साहू 'राजन(दुर्ग),ईश्वर चंद्र जायसवाल,दीपा ओझा, डा.ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी"शैलेश"(वाराणसी) एवं प्रकाश कुमार चंदन(मधुबनी) सहित लगभग चार दर्जन कवियों एवं कवियित्रियों ने काव्य पाठ कर संपूर्ण वातावरण को शिवमय बना दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com