Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

श्रीमती माया श्रीवास्तव की भूरी भूरी प्रशंसा कीदिल से दिल तक की आरती सुमन चौधरी समर्थ नारी समर्थ भारत कार्यालय पहुंची ।

श्रीमती माया श्रीवास्तव की भूरी भूरी प्रशंसा कीदिल से दिल तक की आरती सुमन चौधरी समर्थ नारी समर्थ भारत कार्यालय पहुंची ।

गीत संगीत के लिए कार्यरत महिलाओ के ग्रुप की एडमिन डॉ आरती सुमन चौधरी वापस दिल्ली जाने से पूर्व समर्थ नारी समर्थ भारत के कार्यालय पुनाइचक पहुंची। जहां संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने गर्म जोशी से स्वागत की। श्रीमती माया श्रीवास्तव ने डॉ सुमन चौधरी का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से महिलाओं के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। डॉ आरती सुमन ने माया श्रीवास्तव द्वारा नेट के कपड़े पर बनाएं गए मधुबनी पेंटिंग की तारीफ की और कहा कि आज से पहले मै किसीको भी नेट के कपड़े पर मधुबनी पेंटिंग बनाते नहीं देखा है।आज पहली बार देख रही हूं ।आरती ने कहा माया श्रीवास्तव जी सर्वगुण संपन्न है।आज समाज में श्रीमती श्रीवास्तव की हर मोड़ पर बहुत ही जरूरत है ।आरती सुमन चौधरी ने माया श्रीवास्तव की कार्यों की भूरी भरी प्रशंसा करते हुए कही कि यूं तो कई महिला संगठन कार्यरत है लेकिन आधिकांश महिला संस्था महिलाओ के हित के बजाय चंदा करने अंतराक्षरी, गीत संगीत,होटल में पार्टी करने पर ही जायदा समय देती है। आज महिला संगठन महिलाओ को हक दिलाने के बजाय तलाक दिलाने पर लगी है तो कुछ संगठन अपने रिश्तेदार के गलती के मामले में महिला को न्याय दिला नही पा रही है। ऐसे में समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर देख रही है।महिलाओ को विश्वाश है कि समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन उन्हे न्याय दिलाने में अग्रसर रहेगी।श्रीमति श्रीवास्तव ने डॉ आरती सुमन चौधरी को कार्यालय में आने के लिए बधाई दी। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रहे अभियान को सफल बनाने में योगदान देने का आग्रह किया है। डॉ आरती सुमन चौधरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि दिल से दिल तक उनका ग्रुप इंटरटेनमेंट है लेकिन महिलाओ के मामले में उनका सहयोग करेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ