खून उबल रहा है
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiFjRqtyNmU1lwu3KPddaMsAZfSTE8Z6-xDbkhJofNEHcK2syNDSzaDZvGzZoNDKDa66xIHg6c9xyev-uq1pt4fE24v5GKbmlroJc0_d_pOKkageKN-_vou21S9uc6DcmBBJ2FfPuqNrRvC/s320/WhatsApp+Image+2020-06-20+at+7.23.57+AM.jpeg)
--:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र अणु
----------------------------------------
किसी के शह पर उछल रहा है,
देखकर मेरा खून उबल रहा है।१।
खोजता है वो लडने का जरिया,
कहता हर बात में जल रहा है।२।
जानता है सब टिक न पाऊंगा,
प्रतिशोध की आग में गल रहा है।३।
वो पीठ पर खंजर चलाने वाला,
वहीं गाल पर गुलाल मल रहा है।४।
साफ आस्तीन का सांप निकला,
जो कोई पीछे पीछे चल रहा है।५।
मदद लेकर गद्दारी किया सबसे,
ये बात सबको आज खल रहा है।६।
जरा सावधान रहा करो मिश्र अणु,
हर कदम साजिशतन टहल रहा है।७।
_________वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com