Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

होली के अवसर पर हलाल प्रमाणित उत्‍पाद न खरीदने का आवाहन !

वाराणसी में आईपी मॉल के सामने हलाल सख्‍ती विरोधी कृति समिति का जनजागरण अभियान !

होली के अवसर पर हलाल प्रमाणित उत्‍पाद न खरीदने का आवाहन !

वाराणसी - ‘मैकडोनाल्‍ड’, ‘केएफसी’ जैसे बहुराष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठानों की ओर से 100 प्रतिशत ‘हलाल’ पदार्थों की बिक्री कर भारत के बहुसंख्‍यक हिंदुओं और सिख धर्मी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही हैं । देश के केवल 15 प्रतिशत मुसलमान समाज को इस्‍लाम की दृष्‍टि से वैध ‘हलाल’ खाने के लिए देेने के नामपर 85 प्रतिशत हिन्‍दू समाज पर ‘हलाल’ लादा जा रहा है । ‘मैकडोनाल्‍ड’, ‘केएफसी’ जैसे बहुराष्‍ट्रीय प्रतिष्‍ठानों में हिन्‍दू ग्राहकों के लिए ‘हलाल’ रहित पदार्थ तत्‍काल उपलब्‍ध कराए जाए तथा आनेवाले होली के अवसर हलाल प्रमाणित उत्‍पाद का बहिष्‍कार हो इसके लिए हलाल सख्‍ती विरोधी कृति समिति की ओर से सिगरा के आईपी मॉल के सामने जनजागरण अभियान किया गया ।
इस समय ‘हलाल’ एवं ‘नॉन हलाल’ ऐसे पदार्थ उपलब्‍ध हैं, ऐसा सुस्‍पष्‍ट शब्‍दों में सभी को दिखाई दे, इस प्रकार का ‘सूचना फलक’ लगाया जाए तथा ‘मेन्‍यू कार्ड’ में ‘हलाल’ एवं ‘नॉन हलाल’ ऐसा वर्गीकरण किया जाए ऐसी मांग का ज्ञापन यहां के मैकडोनाल्ड, केएफसी, बर्गर किंग, पिज्जा हट आस्‍थापनों के व्‍यवस्‍थापकों को दिया गया । इस समय किए गए हस्‍ताक्षर अभियान में समाज के अनेक लोग सहभागी हुए । हलाल अर्थव्‍यवस्‍था के माध्‍यम से आतंकवादी कार्यवाही में लिप्त आरोपियों को कानूनी सहायता करके चलाए जानेवाले भारत विरोधी षडयंत्र के संदर्भ में जागृति करनेवाले पत्रकों का वितरण किया गया ।
वाराणसी व्‍यापारी मंडल के अध्‍यक्ष श्री. अजीत सिंह बग्‍गा, महमूरगंज व्यापारी मंडल के श्री. चंद्रकांत अग्रवाल, हिंदू महासभा के श्री. शुभम पांडे, महावीर सेना के श्री. अरविंद गुप्ता, काशी बिस्किट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल के पदाधिकारी, श्री. आनंद त्रिपाठी, श्री. प्रतीक त्रिपाठी, हिन्‍दू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्‍य समन्‍वयक श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी, श्री. राजन केशरी तथा अन्‍य मान्‍यवर इस समय उपस्‍थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ