Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आओ आज सीखते हैं,कैसे सीमेंट बनाएँ

आओ आज सीखते हैं,कैसे सीमेंट बनाएँ

चूना पत्थर डाल क्रशर में,
छोटा पीस बनाएँ।
लैटेराइट के चूरे को,
तोड़- तोड़कर लाएँ।।
आयरन ओर,एल्मुना,सिलका,
उचित रखें अनुपात।
पीसें खूब इन्हें रॉ मिल में,
तभी बनेगी बात।।
ब्लैंडिंग सैलो में पाउडर को,
भरने को ले जाएँ।
आओ आज सीखते हैं,
कैसे सीमेंट बनाएँ।।


प्रीहीटर के साइक्लोन में,
पाउडर कर लें गर्म।
ऊपर-नीचे खूब घुमाएँ,
रह न जाए नर्म।।
डाल किलन में नचा-नचाकर,
इसको खूब पकाएँ।
ठंडा करने ग्रेट कूलर में,
इसको लेकर जाएँ।।
डीबीसी से इस क्लिंकर को
सीएसपी पहुँचाएँ।
आओ आज सीखते हैं,
कैसे सीमेंट बनाएँ।।


क्लिंकर को सीमेंट मिल के,
हॉपर में ले जाएँ।
थोड़ा जिप्सम और फ्लाइएश,
आस-पास रख आएँ।
उचित मात्रा में इन सबको,
सीमेंट मिल में डालें।
ओपीसी या पीपीसी, जो
चाहें, उसे बनालें।
हवा और पानी से सैलो
में रख, उसे बचाएँ।
आओ आज सीखते हैं,
कैसे सीमेंट बनाएँ।।


जितनी हमें जरूरत हो, बस
उतनी कर लें पैक।
ट्रक से, ट्रैक्टर से भेजें या
लोड करा लें रैक।
अभियंता की देख-रेख में,
रेती, ग्रिट ले आएँ।
बस सीमेंट का लगभग आधा
पानी संग मिलाएँ।
आधा घंटा के भीतर ही
मिस्त्री से लगवाएँ।
आओ आज सीखते हैं,
कैसे सीमेंट बनाएँ।।


डॉ अवधेश कुमार अवध
साहित्यकार व अभियंता
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ