पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बिहार के राज्यपाल को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर होली की दी बधाई|
पटना, 5 मार्च, 2023। बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने राजभवन पहुंच कर गीता प्रेस,गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री मिश्र ने महामहिम राज्यपाल जी का वृंदावन के राधे-राधे वाले अंगवस्त्रम् के साथ इलाइची का विशेष माला से स्वागत अभिनंदन भी किये।
राज्यपाल महोदय से मुलाकात के दौरान श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक संजीव कुमार मिश्र ने उन्हें बताया कि विगत ढाई वर्षों में घर-घर गीता-जन-जन गीता अभियान के तहत सवा लाख श्रीमद्भगवद्गीता बिहार समेत भारतवर्ष के लोगों के बीच नि: शुल्क सप्रेम भेंट किया गया है। श्री मिश्र ने महामहिम को बताया कि धर्मचक्रवर्ती, पूज्यपाद जगद्गुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज अभियान के मुख्य मार्गदर्शक सह मुख्य संरक्षक हैं। पूज्य गुरुवर की प्रेरणा से लोगों के बीच नि:शुल्क गीता पहुंचाने का पवित्र अलौकिक एवं अद्वितीय कार्य किया जा रहा है।
श्री मिश्र महामहिम को बताया कि अरवल जिला के शहर तेलपा में पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दौरान विगत 1 मार्च को गुरुवर द्वारा सवा लाख श्रीमद्भगवद्गीता अभियान द्वारा लोगों को नि:शुल्क सप्रेम भेंट करनी की कथा मंच से घोषणा की गई। पूज्यनीय गुरुजी ने श्रद्धालुओं को कहा कि रामचरित्रमानस के साथ प्रत्येक मनुष्य को श्रीमद्भगवद्गीता जरूर आत्मसात करनी चाहिए।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान श्री मिश्र के साथ श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के महिला विभाग की प्रमुख श्रीमती आरती पांडेय तथा अभियान के प्रचार प्रमुख बिपिन भारती द्वारा मोर पंख लगे रंग-अव्वीर का विशेष आकृति सप्रेम भेंट कर होली की उन्हें हार्दिक बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com