"महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान" से नवाजे गये बिहार के दिवाकर कुमार वर्मा और अनिल कुमार दास
दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खास खबर
बिहार से कला क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने के लिए दिवाकर कुमार वर्मा को और सामाजिक, पत्रकारिता, गायन एवं नाट्य कला के लिए अनिल कुमार दास को सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी पटना जिला जीकेसी महासचिव धनंजय प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि दिवाकर कुमार वर्मा संगीत के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियाँ हासिल की है। उन्हें किशोर कुमार अवार्ड, मेरी आवाज ही पहचान अवार्ड, सर्व भाषा ट्रस्ट अवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि दिवाकर कुमार वर्मा वर्तमान में बिहार प्रदेश अध्यक्ष (जीकेसी कला संस्कृति प्रकोष्ठ) है।
धनंजय प्रसाद ने बताया कि दरभंगा निवासी अनिल कुमार दास अभी आकाशवाणी पटना में कार्यरत है। वे बचपन से ही नाटक और संगीत में अपनी भागीदारी निभाते हुए देश के 10 राज्यों में अपना जलवा दिखाया है। साथ ही, नेपाल स्थित जनकपुर धाम में अखिल भारतीय एवं नेपाल के तत्वावधान में अन्तरर्राष्ट्रीय नाट्य समागम में अपनी भागीदारी का लोहा मनवाया है। आज वे भारत सरकार के आकाशवाणी में काम करते हुए लगातार पाँच वर्षों से ऑन लाइन और ऑफ लाइन गायकी में क्रियाशील है। इनकी स्वस्थ लेखनी के भी कई लोग कायल है। वर्तमान में वे जीकेसी, श्रीचित्रगुप्त महासभा और नाट्य संस्थान “भंगिमा” से जुड़े हुए है। कायस्थ समाज के उत्थान और समाज के लोगों को मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।
उन्होंने बताया कि “महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान” समारोह का आयोजन नई दिल्ली के India International Centre, लोधी रोड में किया गया था जहां साहित्य, शिक्षा, कला, फिल्म, संगीत और पत्रकारिता के लिए कुल 35 लोगों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था जबकि अध्यक्षता ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। उक्त अवसर पर प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, बिहार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष निलेश रंजन, पटना जिला अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पुष्प लता कुमारी, गया जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री रंजन कुमार श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (आईटी सेल) आशुतोष ब्रजेश, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव प्रसून श्रीवास्तव, एवं शुभ श्रीवास्तव उपस्थित थे। मंच संचालन शिवानी ने की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com