यह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिवस,
मंगलमय हो यह नया वर्ष।
सृजन सृष्टि का प्रथम दिवस ,
विक्रमी संबत प्रारंभ दिवस ,
शक-साम्राज्य विनाश दिवस,
विक्रमादित्य का विजय दिवस,
पराक्रमी श्रीराम, युद्धिष्ठिर
राजा का अभिषेक दिवस,
स्वामि दयानंद के द्वारा
आर्य समाज का सृजन दिवस ।
संत शिरोमणि झूलेलाल ,
संस्कृति रक्षक हेडगेवार,
अंगद देव सिक्ख गुरु, ऋषिवर
गौतम का यह जन्म दिवस।
पुष्पित, पल्लवित, मादक, मोहक,
मृदुल प्रकृति का प्यार दिवस,
रम्य-रूप, रंगीन, रसीली
प्रकृति का श्रीॅगार दिवस।
फसल झूमती ,कृषक झूमता,
फलित प्रकृति अन्नपूर्णा लगती,
धन-वैभव का रूप समेटे,
सरल, सुखद, सम्पूर्णा लगती,
अनुपम छटा विखेरे प्रकृति
का नूतन परिधान दिवस ।
भारत के प्रांगण में नूतन
वर्ष का यह स्वीकार दिवस।
सम्मान दिवस, सौंदर्य दिवस,
संपन्न धरा का शौर्य दिवस,
गौरवशाली ,वैभवशाली
युग पुरुषों का अवतरण दिवस ।
फिर भी हम भटक गए हैं क्यों ?
अपना नव वर्ष मनाने में,
पाश्चात्य नकलची बनकर क्यों ?
अपनी पहचान भुलाने में ।
भौतिकता के चमक दमक में
हम अपनी पहचान न भूलें,
कीर्तिमान इतिहास न भूलें,
निज संस्कृति का मान न भूलें,
राष्ट्र समर्पण भाव न भूलें ,
सत्य सनातन राह न भूलें ,
विश्व गुरु की प्रबल कामना स्वर्णिम युग की चाह न भूलें
मेरी शुभ-कामना सभी को ,
जीवन का उत्कर्ष मिले ,
गौरवशाली ,सुखमय जीवन,
श्रेष्ठ, शांत नव वर्ष मिले।
मदन दुबे
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com