सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई गई
सरस्वती शिशु मंदिर स्टेशन रोड़ बाढ़ में दिनांक 24/4/23, (दिवस सोमवार) को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती ऊर्जा, उत्साह एवं हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ । सुंदर साज-सज्जा एवं अल्पना से सुशोभित वंदना स्थल पर विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के अद्भुत संघर्ष, जीवन एवं कृतित्व पर अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किए । प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने वीर कुंवर सिंह की जन्म भूमि भोजपुर जगदीशपुर की गौरव गाथा तथा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीर कुंवर सिंह की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा भैया- बहनों को वीर कुंवर सिंह के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंगों को सुनाया । विद्यालय के अनेक भैया- बहनों ने गीत एवं भाषण के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। आचार्य श्री अजय कुमार एवं कई अन्य आचार्य जी ने भी ने भी भैया- बहनों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य जी एवं दीदी जी भी उपस्थित रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com