प्रांतीय विषय प्रमुख एवं सह प्रमुख की हुई बैठक विगत सत्र की समीक्षा एवं आगामी सत्र की बनी योजना
29 अप्रैल 2023 पटना. शहर के भागवत नगर, कुम्हरार स्थित केशव विद्या मंदिर के परिसर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, दक्षिण बिहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रांतीय विषय प्रमुख,सह प्रमुख एवं मार्गदर्शकों की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शुभारंभ हुआ. बैठक का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे ने किया. संचालन विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार और परिचय व स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने किया. वही विषय प्रस्तावना की प्रस्तुति विभाग प्रमुख रमेश मणि पाठक ने रखा. इस दौरान विगत सत्र के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गईं. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि आगामी सत्र में अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन करना है. उन्होंने समाज से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को जोड़कर सहयोग लेने को लेकर अपील की. विद्यालय स्तर तक योजना बनाकर क्रियान्वयन करने को लेकर अपील की.बैठक में आगामी सत्र के लिए विस्तृत योजना बनाई गई.मौके पर विद्यालय के सचिव राजु कुमार सिंह,विभाग प्रमुख राकेश नारायण अंबष्ठ , ब्रह्मदेव प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, विनोद कुमार, परमेश्वर कुमार, गंगा चौधरी,किशोरी पंडित ,अभय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com