पूर्व जिप अध्यक्ष ने जाम से निजात पाने के लिए धर्मशाला से समाहरणालय तक फ्लाईओवर बनाने की मांग
जिला संवाददाता अरविन्द अकेला की रिपोर्ट
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।जिला मुख्यालय औरंगाबाद में मुख्य मार्ग धर्मशाला मोड़ से मस्जिद होते हुए समाहरणालय तक फ्लाईओवर सड़क निर्माण के लिए जिला परिषद औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने वर्तमान जिला पदाधिकारी से फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है।
इस संदर्भ में श्री सिंह ने कहा कि बिहार के कई जिलों में यातायात समस्या को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण हुआ है। औरंगाबाद में अक्सर मस्जिद से लेकर सब्जी मंडी तक घंटो जाम लगा रहता है। विवश होकर लोग बाईपास से जाने के लिए विवश होते हैं।
जाम की स्थिति बने रहने से प्रदूषण का भी सामना करना पड़ता है । यदि समय रहते फ्लाईबर बन जाता है तो जाम की स्थिति से शहर को मुक्ति मिल सकती है । प्रदूषण से निजात पा सकते हैं पूर्व जिप अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी तक ट्रैफिक थाना भी नहीं बन सका है हालांकि इसकी स्वीकृति गृह विभाग से मिल चुकी है। इसके पूर्व भी फ्लाईओवर के संबंध में पूर्व के जिला पदाधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com