Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी श्री में दायित्वधारी पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रबोधन वर्ग आयोजित|

सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी श्री में दायित्वधारी पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रबोधन वर्ग आयोजित|

आज सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी श्री,पटना में संकुल स्तरीय शिशु/बाल/किशोर एवम कन्या भारती के विभिन्न दायित्वधारी पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रबोधन वर्ग आयोजित हुआ। पटना विभाग के विद्वान विभाग प्रमुख श्रीमान डॉक्टर रमेश मणि पाठक, सह संकुल प्रमुख(शास्त्रीनगर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य) श्रीमान डॉक्टर देवेंद्र कुमार, शेरपुर सरस्वती शिशु मंदिर के वरीय प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार तथा संकुल प्रमुख(प्रधानाचार्य,सरस्वती विद्या मंदिर, फुलवारी श्री) श्रीमान संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से मां भारती को माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवम दीप प्रज्वलन कर इस वर्ग का उद्घाटन किया। कुल चार विद्यालयों से वहां के बाल संसद से उपस्थित प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री,शिक्षा मंत्री, जल एवम कृषि मंत्री, कार्यक्रम एवम खेल मंत्री, पुस्तकालय एवम विज्ञान मंत्री, स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री समेत वंदना विभाग के प्रमुख ,सह प्रमुख ने अपने अपने विद्यालय के संबंधित दायित्वधारी आचार्यों के साथ कार्यक्रम में अपनी स्वतः स्फूर्त सहभागिता निभाई।विभाग प्रमुख जी ने अत्यंत बारीकी से उन्हें दायित्व बोध कराकर उनका मार्ग दर्शन किया। वंदना के श्लोकों का स्वर, लय, उच्चारण की शुद्धता, अरोह, अवरोह आदि की उन्होंने अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से व्याख्या की। डॉक्टर देवेंद्र ने बाल संसद के गठन की प्रक्रिया और उसके उद्देश्य को बताते हुए चुने गए इन भैया बहनों को देश का भविष्य और कर्णधार बताया। संकुल प्रमुख ने वेश भूषा की महत्ता,सुंदर लिखावट और भाषा की शुद्धता को विद्यार्थियों की विशिष्ठ पहचान बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में इन तीनो की खुशबू से आप किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। सभी दायित्व धारी अपनी एक वर्ष की योजना बनाकर अपने अपने विभाग की उत्कृष्टता का प्रयास करें।उनके प्रयास और सहयोग से विद्यालय की प्रगति होती रहेगी। शांति मंत्र के पश्चात मधुर जलपान के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ