दिनकर की कलम
दिनकर का कलम सिर्फ कलम नहीं
वो दो धारी तलवार हैं
जिससे लिखे शब्द से घायल होते शत्रु
जिनकी गिनती नहीं बल्कि कई कई कतार है
चाहें रश्मिरथी के कर्ण का वीर रस का वर्णन हो
या परशूराम की प्रतीक्षा के द्वारा
कांग्रेसियों का दमन हो
वे स्वभाव से निर्मल और मृदुभाषी थे
जहां राष्ट्र के अहित की बात हो
तो कठोर और अविनाशी थे
१९६२ में जब भारत चीन से युद्ध हारा
तब इस स्पष्टवादी राष्ट्र कवि ने भरी सभा में
नेहरू को कटाक्ष कर डाला
जब कुशासन होने लगा देश में
तब जनता की आवाज़ बन बैठे
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है
यह नारा हर नागरिक को दे दिया
सांसद होकर भी कुबुद्धि वालो का साथ नहीं दिया
बिहार के बेगूसराय का वह वीर
देश की आन, बान और शान को मिट्टी में मिलने नहीं दिया।
ऋचा श्रावणी
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com