इस्सयोग की साधना से तन मन के सभी विकार नष्ट होते हैं: माँ विजया |
- शक्तिपात-दीक्षा कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक नव-जिज्ञासुओं को दी गई दीक्षा, बड़े भैया श्रीश्री संजय कुमार रहे उपस्थित, बड़ी संख्या में भारत और नेपाल के श्रद्धालु हुए शामिल ।
पटना, २६अप्रैल। आध्यात्मिक संस्था 'अन्तर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज' के तत्त्वावधान में मंगलवार की संध्या, गोलारोड स्थित एम एस एम बी इस्सयोग भवन में 'शक्तिपात-दीक्षा' का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की अध्यक्ष एवं ब्रह्म-निष्ठ सद्गुरुमाता माँ विजया जी तथा संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय) बड़े भैया श्रीश्री संजय कुमार ने संयुक्त रूप से तीन सौ से अधिक नव-जिज्ञासु स्त्री-पुरुषों को, इस्सयोग की सूक्ष्म आंतरिक साधना आरंभ करने के लिए आवश्यक शक्तिपात-दीक्षा प्रदान की ।
दीक्षा के पश्चात अपने आशीर्वचन में, माताजी ने कहा कि, 'इस्सयोग' आडंबर-रहित एक अत्यंत सहज और गुरुकृपा से सरलता से की जाने वाली सूक्ष्म आंतरिक साधना-पद्धति है। इसइस साधना पद्धति से तन-मन के सभी विकार दूर होते हैं। गुरु-कृपा से धीरे-धीरे मन सधने लगता है और समाधि प्राप्त होने लगती है, जो ब्रह्म-प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। इसे कोई भी सामान्य और गृहस्थ स्त्री-पुरुष भी सरलता से कर सकता है। इसमें किसी भी भौतिक-सामग्री की आवश्यकता नही होती।
भजन-गायक भजन-संयोजिका किरण प्रसाद के संयोजन में, इस्सयोग की विशिष्ट शैली में किए जाने वाले अखंड भजन-संकीर्तन से आरंभ हुए, इस दीक्षा-कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। बड़े दिनों के पश्चात पटना में आहूत 'शक्तिपात-दीक्षा कार्यक्रम' में बड़े भैया भी उपस्थित थे, इसलिए यह आयोजन एक उत्सव के रूप में बदल गया और बड़ी संख्या में उपस्थित इस्सयोगियों ने इस अवसर का लाभ उठाया।यह जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त डा अनिल सुलभ ने बताया कि, इस अवसर पर संस्था के संयुक्त सचिव उमेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद साहू, छोटे भैया संदीप गुप्त, नीना गुप्ता, सरोज गुटगुटिया, डा जेठानंद बैंकानी, माया साहू, किरण झा, कमला बैंकानी, अंजलि मंजीता, राजेश वर्णवाल, रवि मूलचंद, बीरेन्द्र राय, रवि प्रभाकर, राजू कुमार, पीयूष कुमार, राजीव चौधरी तथा प्रभात झा समेत बड़ी संख्या में संस्था के अधिकारी, स्वयंसेवक तथा साधक-गण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com