Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बचपन - एक सुनहरा दौर

बचपन - एक सुनहरा दौर

जीवन का विशिष्ट जंग ,
कब कहां किसे ठौर था ।
जीवन का अलबेला मौसम ,
बचपन एक सुनहरा दौर था ।।
सारे जहां का सुख मिलता ,
मां के हाथों मिलता कौर था ।
पिता भी सारा प्यार उड़ेलते ,
खेलाता घुमाता और और था ।।
जब बचपन यह चलना सीखा ,
मेरे पीछे बहुत ही पहरे हुए ।
जब हो जाता नेत्रों से ओझल ,
खोजबीन बहुत ही गहरे हुए ।।
उससे जब ऊपर को मैं उठा ,
मित्र संहतिया भी अनेक हुए ।
जाति धर्म से भी दूर रहकर ,
मन मस्तिष्क भी तब नेक हुए ।।
इससे भी जब मैं ऊपर उठा ,
मन भी धीरे धीरे जगने लगा ।
हुआ जब संगति का असर ,
मन भी अच्छा बुरा माने लगा ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ