Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मातृभूमि हित हृदय में प्यार होना चाहिए l

मातृभूमि हित हृदय में प्यार होना चाहिए l

चितरंजन 'चैनपुरा'

मातृभूमि हित हृदय में प्यार होना चाहिए l
राष्ट्रभक्ति भावना का ज्वार होना चाहिए ll
जीभ जन गण मन कहे मुख में हो वन्देमातरम l
शेर सा गर्जन हुमक हुंकार होना चाहिए ll

मानवीय मूल्य शुद्ध विचार होना चाहिए l
रक्षार्थ अपने हाथ में हथियार होना चाहिए ll
द्वार आये अतिथि का सत्कार होना चाहिए l
दुश्मनों का देश में प्रतिकार होना चाहिए ll

चाक हो चौबंद हो चहुँओर चौकन्ना रहे l
हर पल हमेशा होश में होशियार होना चाहिए l
जिंदगी के ज़ंग में उल्लास और उमंग में l
चौबीस घंटा हर घड़ी तैयार होना चाहिए ll

पाठशाला औ शिवाला राष्ट्र के हर गाँव में
सैन्य शक्ति और शस्त्रागार होना चाहिए l
भर सके ऊँची उड़ानें कल्पना के लोक में
मजबूत दृढ़ पैरों तले आधार होना चाहिए ll

ठान ले जो स्वप्न वह साकार होना चाहिए l
निर्णय सदा इस पार या उस पार होना चाहिए l
कर्म की प्रधानता पुरुषार्थ हो परमार्थ हित l
चितचैन हेतु शांति का संसार होना चाहिए ll

चैनपुरा, शकुराबाद, जहानाबाद, (बिहार)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ