आध्यात्मिक मार्ग से विश्व की सभी समस्याओं का समाधान संभव होने से ‘सी 20’ परिषद में सम्मिलित हों ! - प्रा. डॉ. शशी बाला,
अंतरराष्ट्रीय समन्वयक, ‘सी 20’ विश्व के अनेक देश भारत की अपेक्षा अधिक संपन्न, साथ ही संपत्ति, शस्त्रास्त्रों एवं विकास में बहुत आगे हैं; परंतु भारत अध्यात्म क्षेत्र का गुरु है । अध्यात्म भारत की बडी शक्ति है । संपूर्ण विश्व में जो कुछ भी समस्याएं हैं; उनका उत्तर अध्यात्म से मिल सकता है । इसी दृष्टि से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की ‘जी-20’ के अंतर्गत ‘सी-20’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । गोवा में प्रथम बार ही आयोजित ‘सी-20’ परिषद ‘वैविध्यन, संवेशनम् एवं समर्चनम्’ (अर्थात् ‘विविधता, सर्वसमावेशिता एवं परस्पर सम्मान’) इन विषयों पर होगी । 27 मई 2023 के दिन सवेरे 10 से सायंकाल 5 बजे की अवधि में ‘राजहंस नौसेना सभागार’ दाबोलीम, वास्को में यह परिषद संपन्न हो रही है । अतः ‘सी-20’ परिषद की अंतरराष्ट्रीय समन्वयक तथा नर्इ देहली स्थित ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज्’ की अध्यक्ष प्रा. डॉ. शशी बाला ने इस ‘सी-20’ परिषद में सम्मिलित होने का आवाहन किया है । पणजी के होटल हॉटेल डेलमन में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने यह आवाहन किया। इस पत्रकार परिषद में ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ की शोध समन्वयक श्रीमती श्वेता एवं डॉ. (श्रीमती) अमृता देशमाने उपस्थित थीं ।
इस ‘सी-20 परिषद’ का गोवा सरकार, ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवन, नई देहली की ओर से संयुक्त आयोजन किया जा रहा है । भारत का ‘जी-20’ अध्यक्ष पद यह विश्व को ‘उपाय, सुसंवाद एवं आशा का संदेश देनेवाला सिद्ध हो’, इस हेतु सभी ने एकजुट होकर उस का समर्थन करे ऐसा आवाहन माननीय पंतप्रधान श्री. नरेंद्र मोदी जी किया है । भारत की ‘सी-20’ परिषद के अध्यक्ष के रूप में ‘माता अमृतानंदमयी मठ’ की संस्थापिका परमपूज्य माता अमृतानंदमयी की नियुक्ति की गई है । इस परिषद में गोवा के पर्यटनमंत्री श्री. रोहन खंवटे एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री. गोविंद गावडे भी प्रमुख उपस्थित रहेंगे । महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की श्रीमती श्वेता ने इस अवसर पर यह जानकारी दी ।
प्रा. डॉ. शशी बाला ने आगे कहा कि आर्थिक संकट एवं मौसम परिवर्तन, आतंकवाद, महामारी जैसी वैश्विक समस्याओं के विरुद्ध लडने के लिए; साथ ही अन्न, उर्वरकों, चिकित्सकीय उत्पादों को वैश्विक आपूर्ति राजनीति के प्रभाव से बाहर निकालने, भू-राजनीतिक तनाव टालने, साथ ही युद्ध एवं आतंकवाद को रोकने के उद्देश्य से ‘जी-20’ का गठन हुआ । उसके कारण ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ ‘जी-20’ का घोषवाक्य है । इस वर्ष ‘जी-20’ परिषद की अध्यक्षता भारत कर रहा है । ‘जी-20’ के अंतर्गत ‘सी-20’ अर्थात् ‘सीवील 20’ का #YouAreTheLight घोषवाक्य है । इस ‘सी-20’ परिषद के अंतर्गत स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, पारंपारिक कलाओं, संस्कृति का जतन एवं संवर्धन आदि 14 प्रकार के विभिन्न समूह कार्यरत हैं । उनमें से केवल ‘विविधता, सर्वसमावेशिता एवं परस्पर सम्मान’ विषय पर आधारित ‘सी-20’ परिषदों का आयोजित भारत के बिलासपुर, बेंगलुरू, देहली, नागपुर, इंदौर, हमीरपुर, रांची आदि स्थानों पर प्रत्यक्ष रूप से हुआ है, जबकि बाली, थाईलैंड आदि देशों में ऑनलाइन परिषदें संपन्न हुई हैं । और 10 से अधिक स्थानों पर इन परिषदों का आयोजन होने वाला है । इन सभी 14 विषयों पर आधारित ‘सी-20’ के अंतर्गत संपूर्ण देश में होने वाले कार्यक्रमों में 2 हजार से अधिक संस्थाएं एवं संगठन सम्मिलित हुए हैं ।
इस परिषद में विषय रखनेवाले मान्यवरों एवं उनके विषय आगे दिए गए हैं -
1. ‘Importance of Ashram Life and Indian Gurukul System of Education !’ : Mr Sean Clarke, Editor, SSRF.org
2. ‘Temple Virtual Reality and Virtual Temple Walk-throughs Technology for Heritage (HeriTech) !’ - Mr Ajit Padmanabh, CEO, ‘Who VR’ & TEDx speaker.
3. ‘Respecting Mother Earth and Nature !’ - Captain Dilip Donde, The first Indian to complete a solo, unassisted circumnavigation of the globe in a sailboat.
4. ‘The immense positive impact Indian temples have on visitors !’ - Mrs. Shweta, Research faculty and co-ordinator, Maharshi Adhyatma Vishwavidyalay
5. ‘Establishing an ashram for the unity and inclusion of people from all around the world !’ - Sadguru Cyriaque Vallee, An International Model who embraced Spirituality attained Sainthood and recently started an Ashram in Germany.
6. ‘Nadi Yoga : holistic & neurological treatments involving Ayurveda, Naturopathy and various healing modalities !’ - Dr. Nishi Bhatt, A leading doctor in the emerging field of holistic & neurological treatments.
7. ‘Role of CSOs and specifically NGOs in helping create a more inclusive space where diversity is embraced and there is mutual respect for everyone, starting at the grassroots level !’ - Ms. Vrinda Khanna, National Secretary, Sant Eshwer Foundation.
8. How India as a host looks forward to finding solutions for the problems of the G20 Nations. The role of C20 to bring about change for the Global Community. - Dr Professor Shashi Bala, International Coordinator for the C20 Working Group
9. ‘The concept of Sattva Raja and Tama and how world leaders embraced it at the World Economic Forum !’ - Mr Hans-Martin Heierling, Member, World Economic Forum; Owner, a ski company in Davos Switzerland
10. ‘Health, Safety, Environment, and Corporate Responsibility !’ - Mr Mahesh Patil, Chairman, Goa State Pollution Control Board.
11. ‘Spiritual Tourism and Wellness !’ - Mr Saurabh Khanna, General Manager, The Park Hotels.
12. ‘How integrating mutual respect and diversity is pivotal for fostering a thriving and successful business environment !’ - Mr Maneesh Tripathi, Board Member - Singapore Indian Chamber of Commerce and Industry (SICCI); CEO, Marble Rocks VCC Fund
13. ‘Entertainment and Wellness !’ - Pooja Bedi, Indian Actress, television presenter and columnist.
14. ‘Education and its role to shape the future for Diversity, Inclusion and Mutual Respect !’ - Prof Manoj Kamat, Principal, Srinivassa Sinai Dempo College of Commerce and Economics, Goa
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com