Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने गजना धाम के विकास के लिए तीन करोड चौहत्तर लाख आवंटित

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने गजना धाम के विकास के लिए तीन करोड चौहत्तर लाख आवंटित

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने गजना धाम के विकास और सौन्दर्जीकरण के लिए दिए तीन करोड़ चौहत्तर लाख। उक्त राशि से गेट,स्टेज,पार्किंग,मंडप एवं आकर्षक होल के साथ गेस्ट हाउस का निर्माण होगा।
बिदित हो कि गजना बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित एक जागृत शक्ति स्थल है ।बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था इस जगह से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि यहाँ चैत पूर्णिमा को विशाल मेला लगता है और सालों भर पर्यटक यहाँ आते रहते हैं ।इसके बावजूद अभी तक न तो इस जगह का अपेक्षित विकास हुआ है और नहीं तो यह स्थल पर्यटन स्थल का दर्जा ही प्राप्त कर पाया है साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए भी यहां कोई संसाधन की व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण यात्रियों को बहुत ही परेशानी उठाना पड़ता है।
गजना न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि इसी को देखते हुए 2004 से लगातार गजना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 2019 से यह महोत्सव जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पिछले महोत्सव में नबीनगर के विधायक श्री विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पर्यटन विभाग से इसका विकास और सौन्दर्जीकरण कराने की घोषणा की थी और इसके लिए अथक प्रयास कर पर्यटन विभाग से इस स्थल का सर्वे कराया । उक्त कार्य के आलोक मे तीन करोड़ चौहत्तर लाख रुपये का आवंटन कराया है ।आवंटन की आधी राशि भी एजेंसी को उपलब्ध करा दिया गया है जिससे अविलंब ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।विधायक के साथ साथ इस कार्य को कराने में पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह की भी अहम भूमिका रही है।
अब गजना धाम में गेट,मंडप ,पार्किंग , ग्रीन रूम के साथ मंच , गेस्ट हाउस और आधुनिक शौचालय बन जाने से धाम का सौंदर्यीकरण में बृद्धि होगी और यात्रियों को सुविधा होगी। इस पुनीत कार्य को करवाने हेतु न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी महंत अवधबिहारी दास ,सदस्य भृगुनाथ नाथ सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,अरुण मेहता ,सत्यनारायण सिंह,अरविंद सिंह , कर्मदेव रजवार व मिथिलेश चंद्रवंशी ने विधायक विजय कुमार सिंह और पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह को उपरोक्त कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ