विश्व शांति एवं मानव कल्याणार्थ के साथ सामाजिक सदभाव बनाए रखने के लिए यज्ञ अनुष्ठान जैसे कार्य जरूरी : जिलाधिकारी नवीन कुमार
दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खबर |यज्ञ समिति हेमजापुर,मुंगेर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय ,श्री श्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुभारंभ हुआ। महायज्ञ का उद्घाटन मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार, एडीएम अरेन्द्र शाही, डीडीसी संजय कुमार ने, यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में पंचदीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह एवं सचिव सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील किया है कि आयें हम सब मिल कर समाज और देश हित में इस महायज्ञ को सफल और सार्थक बनाने में किसी न किसी रूप में अपना सहयोग करें।
उक्त अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य डॉ.विजय वर्मा, प्रभाष कुमार गुड्डू, विनय कुमार, अमित कुमार, रमेश कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, राजीव रंजन, गोपाल कुमार, हिमांशु कुमार, सहदेव कुमार, चितरंजन कुमार समेत बड़ी संख्या में यज्ञ समित के सदस्यगण और ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
उद्घाटन सम्बोधन में मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि समाज और विश्व शांति, मानव कल्याण के साथ- साथ आपसी सौहार्द, भाईचारा, सामाजिकता, राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए यज्ञ अनुष्ठान आदि जैसे कार्य जरूरी है। ऐसे आध्यात्मिक कार्यों से सामाजिक सदभाव बढ़ता है और पर्यावरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सदभाव तभी बढ़ेगा जब हम शिक्षित होंगे। इस के लिए घर-घर में शिक्षा कि ज्योति जलनी चाहिए।
यज्ञ प्रारभ होने से पूर्व नगर में भव्य कलश शोभा यात्रा हाथी, घोड़ों और बैंड-बाजा के साथ निकाली गयी। जिस में करीब 700 से अधिक कन्याएँ सिर पर कलश लेकर हेमजापुर से लेकर चाँद टोला, सुंदरपुर, रामनगर, नवटोलिया, मिर्जाचक, शिवकुंड होते हुये यज्ञशाला हेमजापुर पहुंची। इस से पहले हेमजापुर घाट में वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में गंगा जल भरा गया। इसे देखने और स्वागत के लिए आसपास गाँव के श्राद्धलु भक्तों की भारी भीड़ सड़क के दोनों किनारे जमा हो कर भगवान श्री विष्णु के जयकारा लगाते रहे, इस के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा।
यह महायज्ञ 11 मई 2023 तक चलेगी। इस महायज्ञ में शामिल आचार्य माधव मिश्र ने कहा कि इस कलयुग में विश्व शांति एवं मानव कल्याण के साथ साथ आपसी सौहार्द, भाईचारा, एकता और सनातन धर्म के संरक्षण और समर्पण के लिए सब से जरूरी है।
महायज्ञ में यज्ञ आयोजन समिति हेमजापुर के सभी सदस्यों, गाँववासियों के साथ-साथ आसपास गाँव के श्रद्धालु भक्त भी उत्साह और उमंग के साथ तन-मन और धन से भी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। यज्ञ में शामिल होने के लिए गाँव के बाहर देश-विदेशों में नौकरी – पेशा आदि में काम करने बाले भी शामिल होने के लिए पहुँच रहे हैं। इस से हेमजापुर गाँव ही नहीं, आसपास के गाँव भी पूरा भक्ति मय बना हुआ है।
इस महायज्ञ में वृंदावन के संत-मुनि और विद्वानों के द्वारा भजन-कीर्तन, प्रवचन, रासलीला, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि के साथ-साथ कई तरह के स्टाल भी लगा हुआ है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से यज्ञ समिति के नरेश प्रसाद सिंह (अध्यक्ष), रवीश कुमार (उपाध्यक्ष), संजय कुमार (सचिव ), प्रभाष कुमार ‘गुड्डू’ (उप सचिव), हिमांशु कुमार (कोषाध्यक्ष),सहदेव कुमार (उप कोषाध्यक्ष) के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता विनय कुमार, रमेश कुमार, चितरंजन कुमार, मनोज कुमार, धनुषधारी, सजन शर्मा, दिगम्बर शर्मा, त्रिभुवन चौधरी, मनीष कुमार, शांति भूषण, रोहित साव, रजनीकांत बबलु, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में हेमजापुर गाँव के साथ-साथ आसपास के युवक,महिलाएं, गाँववासी आदि भी मत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com