Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सारा जग ही मुझको प्यारा, सबकी चिन्ता करता हूँ,

सारा जग ही मुझको प्यारा, सबकी चिन्ता करता हूँ,

न हो हानी कोई गुलाब को, संग संग काँटे रखता हूँ।
श्याम रंग लक्ष्मी को प्यारा, नील क़ंठ पार्वती को भाया,
लक्ष्मी पार्वती की इच्छा, नील गगन में पूरी करता हूँ।
किसान चाहे वर्षा पानी, कुम्हार कहे सूरज की वाणी,
मेरे ही तो बच्चे हैं सब, सबका ध्यान किया करता हूँ।
मीठा पानी बारिश का आता, नदियां ताल तलैया जाता,
बादल भी पानी ले पायें, इसिलिये सागर में भरता हूँ।
दिन भर मानव काम करें, थककर रात्रि विश्राम करे,
सतरंगी किरणों से सजकर, सुबह सवेरे आ जाता हूँ।
संवाद तुम्हारा बहुत मधुर है, प्रश्नों का विस्तार बहुत है,
पतझड़ में ईंधन हित पत्ते, नवसर्जन आस जगाता हूँ।
सबको सब कुछ मिल जायेगा, महत्व नहीं रह जायेगा,
मीठे को महिमा मंडित करने, खारे का महत्व बताता हूँ।
मिला बहुत तुमको सखी, इस पर भी तुम गौर करो,
कुछ कर्मों का खेल भी होता, सन्तुष्टि सार जताता हूँ।
तुम ही वृक्ष काट रहे हो, प्राण वायु विनाश कर रहे हो,
यह छोटे-छोटे झटके देकर, बार बार मैं समझाता हूँ।
पानी को तुम दूषित करते, आरोप धरा गगन पर रखते,
नदी नहर तालाब तलैया, पुनः खोल दो समझाता हूँ।

अनन्त कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ