जीवन भर खुश रहना है तो अपने काम से प्यार करो-डाॅ किशन
दिनांक 26 मई 2023 दिन शुक्रवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्रांगण में चल रहे भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के द्वारा आयोजित नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग, सेवा स्थायित्व वर्ग एवं लेखा प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन का प्रारंभ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, वर्ग के प्रधानाचार्य सतीश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के केंद्रीय मंत्री डॉ किशन वीर सिंह शाक्य ने कहा कि जीवन भर खुश रहना है तो अपने काम से प्यार करो। बच्चे अपनी मदर टंग में आसानी से सीखते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली ऐसी है जो भारतीय आदर्शों की जड़ों से जुड़ी है। कक्षा में भारत की ज्ञान परंपरा से जोड़ने की बातें भैया बहनों को बताएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति केवल इंफॉर्मेशन वाली नहीं है यह जीवंत ज्ञान देती है।
ख्यालीराम ने कहा कि हिंदुत्व जीवन जीने की शैली है। हिंदुत्व और राष्ट्रभक्ति दोनों बाहर भीतर दिखनी चाहिए। विद्या भारती का विद्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता द्वारा खोला गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने व्यक्ति निर्माण करना है ऐसा सोचकर शिक्षा क्षेत्र में काम किया और विद्या भारती का गठन किया। देश में अनेक प्रकार के विद्यालय चल रहे हैं किंतु विद्या भारती द्वारा ऐसी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का निर्माण किया गया जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो। हमें विदेशी सामानों का बहिष्कार करना है स्वदेशी सामानों का उपयोग करना है तथा भैया बहनों को भी स्वदेशी सामानों का उपयोग करने प्रेरित करना है यही राष्ट्रभक्ति है। जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण एवं प्रदूषण के बारे में भैया वाहनों को बताना है।
प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग द्वारा आचार्यों को सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे वे अपने कार्य को विद्यालय जाकर प्रभावी रूप से कर सकें।
आज का प्रशिक्षण वर्ग 5 सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वर्ग के प्रधानाचार्य सतीश सिंह द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त विभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह द्वारा एवं भारती शिक्षा समिति के कार्यालय प्रमुख रामचंद्र आर्य द्वारा कार्यालय लेखा संबंधी आय व्यय बातों की जानकारी लेखा प्रशिक्षण वर्ग में भाग ले रहे आचार्यों को दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ,डॉ रमेश मणि पाठक, उमाशंकर पोद्दार, राकेश नारायण अम्बष्ट,ब्रह्मदेव प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, गंगा चौधरी ,परमेश्वर कुमार उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र,शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार,शशि भूषण मिश्र एवं भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थी आचार्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com