विश्व पर्यावरण दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यक्रम आयोजित।
विश्व पर्यावरण दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार पटना के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पूरे उत्साह एवं जोश के साथ पर्यावरण का हर कीमत पर संवर्धन एवं रक्षा करने का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री अमित कुमार भा. प्र. से.द्वारा पर्यावरण के रक्षा हेतु सबको संकल्प दिलवाया गया। वृक्षारोपण के पूर्व जल- जीवन- हरियाली अभियान के उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई जिसमें विभाग के नवनियुक्त लिपिकों द्वारा भाग लिया गया ।श्री शिव शंकर लाल श्रीवास्तव द्वारा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव श्री सत्येंद्र कुमार, उपसचिव श्री संजय कृष्ण , उपनिदेशक श्री रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार, सहायक निदेशक श्री लाल बाबू डॉ नीना झा अवर सचिव श्री विनोद कुमार पाठक एवं श्री विजय बहादुर प्रसाद सहित विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com