Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को योग गुरु बनाया:विद्यार्थी करें योग रहें निरोग विषय पर संगोष्ठी

हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को योग गुरु बनाया:विद्यार्थी करें योग रहें निरोग विषय पर संगोष्ठी

हमारे दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर 

औरंगाबाद (दिव्य रश्मि)योग जैसी विरासत को पूरी दुनिया अपना रही है जिसका श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री को जाता है ।
     उपरोक्त बाते महोत्सव पुरुष एवं जनेश्वर विकास केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी  ने आज विश्व योग दिवस पर  स्थानीय कृष्ण स्मृति भवन में जनेश्वर विकास केंद्र एवं खेल कौशल विकास के संयुक्त तत्वाधान में " करें योग रहें निरोग" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में संबोधित करते हुए कही।
     इसके पहले योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अध्यापक, प्राध्यापक ,अधिवक्ता पत्रकार, व्यवसायी एवं प्रबुद्धजन एकत्रित हुए । दो सत्रों में आयोजित योग शिविर के प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं दीपक बर्मा के कुशल नेतृत्व में लोगों ने अनुलोम -विलोम, कपालभाति ,मुक्त पवनासन एवं सूर्य नमस्कार सहित कई प्रकार के योगविधियों का अभ्यास किया ।सबने बड़ी तन्मयता से योग प्रशिक्षक के हर एक निदेश का सहर्ष पालन किया ।
        कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रामजी सिंह की अध्यक्षता में  'करें योग: रहें निरोग' विषयक एक संगोष्ठी आयोजित की गई ,जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर से योग की महत्ता को रेखांकित किया और कहा कि योग एक ऐसी सनातन विद्या है जो भारत की अमूल्य विरासत है और इसे अपने जीवन में अपनाने से लोग सुख ,समृद्धि और स्वास्थ्य को सहज ही प्राप्त कर सकते हैं । योग के आठ चरण क्रमशःयम ,नियम ,आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार, ध्यान, धारणा और समाधि पर चर्चा की गई। योगीराज भगवान शिव,योगेश्वर श्रीकृष्ण ,पतंजलि ऋषि की योगयात्रा से लेकर आज के बाबा रामदेव के योग आंदोलन तक की बखूबी चर्चा की गई।
   संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी के कुशल संचालन में इस गोष्ठी को प्रो सीएस पांडेय, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र , डा रामाधार सिंह, ज्योतिष विद शिव नारायण सिंह,लालदेव प्रसाद ,डॉ हेरंब कुमार मिश्र, शिक्षक अरुण कुमार सहित कई प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया। 
       इस अवसर पर सतखंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,
उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, शिक्षक चंदन कुमार ,पूर्व पुलिस अधिकारी मुरलीधर पांडेय, शिक्षक उज्जवल रंजन , नीलमणि ,कवि लवकुश सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के रणजीत कुमार,कवि और शिक्षक श्रीराम राय,विगन बैठा , शिक्षक हीरा ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति बनी रही। संस्था के सचिव एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार वर्मा एवं श्रीकृष्ण स्मृति भवन के सचिव नीलमणि जी को अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।और अंत में शिक्षक उज्जवल रंजन के द्वारा आगत अतिथियों के प्रति  आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ