आज यह कैसा सृजन हो रहा है,
अपने ही हाथों पतन हो रहा है।काट कर वन, वृक्ष और पेड़ सारे,
कंक्रीट का उपवन सघन हो रहा है।
आती नहीं हवाएं पूरब पश्चिम से अब,
ए.सी.की हवा का चलन हो रहा है।
भीतर तो ठंडा मगर बाहर गरम है,
आज हर कुंचा अगन हो रहा है।
देखकर हालत अपने चमन के,
खून के आंसू वतन रो रहा है।
दिखते नहीं पशु-पक्षी, तितली-भोरें,
सूना-सूना सा चमन अब हो रहा है।
है यहाँ चिंता किसे कल के जहां की,
आज के सुख में आदमी मगन हो रहा है।
करते हैं बातें पर्यावरण की दफ्तर में बैठकर,
विकास का ठेका अर्पण उन्हें हो रहा है।
काट डाले पेड़, पौधे और उपवन सभी,
फाइलों में वन सघन पर हो रहा है।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com