Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने किया कर्मियों का स्थानातंरण - लगभग सभी जिला जन सम्पर्क कार्यालयों में हुई दूर कर्मियों की कमी

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने किया कर्मियों का स्थानातंरण - लगभग सभी जिला जन सम्पर्क कार्यालयों में हुई दूर कर्मियों की कमी


दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की खास खबर |

बिहार सरकार में प्रत्येक वर्ष जून महीने में सरकारी अधिकारियों-कर्मियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया जाता है। जो अधिकारी और कर्मी एक जगह पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लेते हैं उन्हें स्थानांतरित कर दूसरे जगह पर पदस्थापित की जाती है। जून महीने में किसी भी पदाधिकारी या कर्मी का स्थानातंरण करने का अधिकार विभाग के पास निहित रहता है। इसी नियम के तहत सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक ने भी निम्नवर्गीय सूचना लिपिकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर पदस्थापित किया है। साथ ही, नवनियुक्त निम्नवर्गीय सूचना लिपिकों को पदस्थापित कर कर्मियों की कमी को झेल रहे जिला जन संपर्क कार्यालयों की समस्याओं को दूर किया गया है।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रेस शाखा में प्रेस सहायक का कार्य देख रहे निम्नवर्गीय सूचना लिपिक अजित कुमार चौधरी को प्रतिनियुक्ति को रद्द करते हुए जिला जन संपर्क कार्यालय सीतामढ़ी वापस कर दिया गया है। बताया गया है कि श्री चौधरी कि पदस्थापन कार्यालय मूल रूप से जिला जन संपर्क कार्यालय सीतामढ़ी ही है और उनकी प्रतिनियुक्ति मुख्यालय में की गई थी । इस प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है। इस प्रकार श्री चौधरी को पदस्थापन इकाई, जिला जन संपर्क कार्यालय सीतामढ़ी वापस कर दिया गया है। प्राप्त सूचना में यह भी बताया गया है कि प्रतिनियुक्ति पर मुख्यालय में काम कर रहे, श्री रघुवंशमणि को जिला जन संपर्क कार्यालय गया और श्री रंजन कुमार श्रीवास्तव को जिला जन संपर्क कार्यालय वैशाली वापस कर दिया गया है। वहीं, मुख्यालय में कार्यरत श्री अमित कुमार त्रिवेदी और श्री प्रमोद कुमार को स्थान्तरित करते हुए क्रमश जिला जन संपर्क इकाई सारण प्रमंडल, छपरा और जिला जन संपर्क कार्यालय, मुजफ्फरपुर पदस्थापित किया गया है।

मुख्यालय से प्रतिनियुक्त निम्नवर्गीय सूचना लिपिक में श्री रघुवंशमणि, श्री रितेश कुमार झा, श्री रंजन कुमार श्रीवास्तव, श्री अजित कुमार चौधरी, अमित कुमार त्रिवेदी और प्रमोद कुमार का स्थानातंरण किया गया है और मुख्यालय में श्री रितेश कुमार झा और श्री शिवजी राय को और गोविन्दा कुमार (नवनियुक्त) पदस्थापित किया गया है। इस तरह के स्थानातंरण और पदस्थापन से मुख्यालय के कार्यकलाप पर असर पड़ेगा।

कई जिलों में भी कर्मियों का स्थानातंरण और पदस्थापन किया गया है, जिसमें जिला जन संपर्क कार्यालय नालंदा से श्री राम निवास सिंह को स्थान्तरित कर जिला जन संपर्क कार्यालय, पटना में, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय गया प्रमंडल से श्रीमती आरती कुमारी को स्थान्तरित कर जिला जन संपर्क कार्यालय जहानाबाद में, जिला जन संपर्क कार्यालय अररिया से श्रीमती बबीता कुमारी को स्थान्तरित कर जिला जन संपर्क कार्यालय सहरसा में, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय भागलपुर प्रमंडल से राजकुमार खाँ को स्थान्तरित कर जिला जन संपर्क कार्यालय सुपौल। में, जिला जन संपर्क कार्यालय सिवान से श्री शिवजी रायको स्थान्तरित कर मुख्यालय में, जिला जन संपर्क कार्यालय पूर्णिया से श्री अभिषेक कुमार को जिला जन संपर्क कार्यालय वैशाली में, मुख्यालय से अमित कुमार त्रिवेदी को स्थान्तरित कर प्रमंडलीय जन संपर्क इकाई सारण प्रमंडल छपरा में, मुख्यालय से श्री प्रमोद कुमार को स्थान्तरित कर जिला जन संपर्क कार्यालय मुजफ्फरपुर में, मुख्यालय में प्रतिनियुक्त रितेश कुमार झा को प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मुख्यालय में, पदस्थापित किया गया है।

वहीं 27 नवनियुक्त निम्नवर्गीय सूचना लिपिक को प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, गया प्रमंडल, गया, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना, जिला जन संपर्क कार्यालय छपरा, लखीसराय, खगडिया, भभुआ, पुर्णियाँ, किशनगंज, अरवल, शेखपुरा, शिवहर, नवादा, नालंदा, पटना, औरंगाबाद, भोजपुर, सिवान, कटिहार, जमुई, अररिया , मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज में पदस्थापित किया गया है। इन्हें 11 जुलाई तक विरमित करने का निदेश दिया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ