नही तो धरा पर तांडव मचेगा।
जल और वायु होंगे जो दूषित,
मृत्यु से पहले नित मानव मरेगा।
फल फूल वृक्ष जो धरा पर न होंगे,
तितली भौंरे फिर धरा पर न होंगे।
न दिखेंगे परिंदे, न पशु पक्षी वन में,
तब इन्द्रधनुषी रंग धरा पर न होंगे।
बस बंजर ही बंजर, चहूं ओर होगा,
मुश्किल में जीवन, मानव का होगा।
शीतल हवा, न कहीं जल मिलेगा,
सूरज का धरा पर, साम्राज्य होगा।
आओ मिलकर धरा को बचायें,
वृक्षों से धरा का आँचल सजायें।
विकास के लिए कुछ वृक्ष काटें,
एक के बदले पचास रोप आयें।
अ कीर्ति वर्द्धन
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com