विकसित मेरा देश.......
दुनिया के जो देश भारत को पिछड़ा सांप-सपेरों का देश कहते हैं अथवा खुद को विकसित होने तथा हमें विकासशील होने की बात करते हैं उनको बताना चाहता हूँ कि भारत क्या है,--विश्व गुरु --- कल भी था, आज है और कल भी रहेगा ---------भारत सदैव ही, एक विकसित देश है,
जिसकी की रज-रज मे
मानवता का समावेश है।
विश्व बंधुत्व जहाँ धर्म है
निःस्वार्थ सेवा जहाँ कर्म है
सहनशीलता व उदारमना,
जिसकी नीतियाँ हैं
बुराइयों से लड़ना, जिसकी रीतियाँ हैं
योग जिसकी पूंजी है,
ज्ञान जिसकी कुंजी है,
विश्व मे विकसित
अकेला मेरा देश है।
जिसकी रग-रग मे
सभी धर्मो के रक्त का समावेश है।
हमारे वेद -पुराण साक्षी हैं
हमारी समृधि के,
पाताल से आकाश तक
हमारी तरक्की के।
क्या आज भी कोई
सूर्य तक पहुँच पाया है?
मेरे देश के हनुमान ऩे
बालपन मे ही सूर्य को खाया है।
ऋषियों ऩे केवल मन्त्रों द्वारा
बिना यान के त्रिशंकु को
स्वर्ग का द्वार दिखाया है।
ऐसे विकसित देश को कोई
क्या विकसित कर पायेगा?
आर्थिक समृधि के नाम पर
विकासशील कह पायेगा?
अंतर केवल इतना है
हमको अपनी ताकत का भान नहीं,
कुछ जयचंद छुपे हैं घर में,
उन पर अपना ध्यान नहीं।
निज स्वार्थों के चलते जो
मेरे मुल्क को बेच रहे,
आरक्षण को आगे लाकर
प्रतिभाओं से खेल रहे।
गौरी चमड़ी जिनको प्यारी
कृष्णा का अपमान करें,
विदेशी शिक्षा जिनको प्यारी
देशी पर ना ध्यान धरें।
मेरे भारत की शिक्षा पर
अनुसंधान हुआ करते हैं,
फिर विज्ञानं के नाम पर
हम पर ही लादा करते हैं।
नीम हल्दी, तुलसी पीपल
सब भारत की देन है,
पेटेंट कानून बनाया उन्होंने
उनकी समृधि की देन है।
हे भारत के धरा पुत्र
तुमने भारत को जाना है,
राष्ट्र प्रेम है धर्म तुम्हारा
शिव को तुमने पहचाना है।
राम बसे तेरी रग रग मे
मानवता का बाना है,
सोते हुए सिंह पुत्रों को
तुमको आज जगाना है।
हनुमान को शक्ति का भी,
तुमको भान दिलाना है,
जामवंत बनकर तुमको
नल-नील को बतलाना है,
जिस पत्थर पर "राम" लिखोगे
पानी मे त़िर जाना है।
ऐसे समृद्ध विकसित देश को
बस अग्रिम पंक्ति मे लाना है।
साराभाई की सोच जहाँ
अब्दुल कलाम का सपना है,
राम-कृष्ण- बुद्ध की धरती से
दुनिया को सन्देश सुनाना है।
भटक रहे तुम शान्ति की खातिर
यहाँ अध्यात्म का खज़ाना है
विकसित भारत पहले से है,
यह तुमको समझाना है।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com