शिक्षित होना आगे बढ़ना, लक्ष्य मैंने मान लिया,
ज्ञान मिलेगा जहाँ कहीं से, पाना मैंने ठान लिया।कोरोना का काल चल रहा, बन्द पड़े विद्यालय,
घर रहकर लिखना पढ़ना, लक्ष्य मैंने जान लिया।
शिक्षा से बनते ज्ञानवान, माँ ने मुझको बतलाया,
शिक्षित होकर आगे बढ़ते, गुरू जनों ने सिखलाया।
संस्कार संस्कृति क्या, इतिहास भूगोल की बातें हों,
धरती अम्बर और अनल में, छिपा रहस्य दिखलाया।
मैं भारत की बेटी हूँ, कभी नहीं पीछे रहती हूँ,
वेद ऋचाओं में भी देखो, बनी विदुषी रहती हूँ।
अंतरिक्ष तक उड़ान मेरी, कल्पना सी पहचान है,
साहित्य या राजनीति, सदा शिखर पर रहती हूँ।
युद्ध क्षेत्र में मैंने हरदम, अपना परचम फहराया,
लक्ष्मी सी वीरांगना बन, नारी साहस दिखलाया।
माँ- पापा की परी हूँ मैं, भैया की प्यारी बहना,
खेलों में भी आगे रहना, दादी ने मुझको समझाया।
डॉ अनन्त कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com