हाथ के कारण कश्मीर के हालात बिगड़े,
हाथ के कारण ही केरल प.बंगाल बिगड़े।केरल प.बंगाल बिगड़े, दिल्ली पर ख़तरा,
राजस्थान की धरा पर अलगाव का ख़तरा।
बिगड़ रहे हालात, हाथ के साथ के कारण,
जेहादी पनप रहे देश में, हाथ के कारण।
बात यह पक्की, देश में पुनः धर्म युद्ध होगा,
सनातन की रक्षा हेतु, राणा अवतरित होगा।
राणा होगा अवतरित, विजय पताका लहरेगी,
भारत भूमि पर, ध्वजा सनातन फिर फहरेगी।
तृणमूल भी जड़ से उखड़ेंगे, बात यह सच्ची,
सैलाबों में तटबंध खिसकते, बात यह पक्की।
बहुत हो चुकी देर, अब जागना होगा,
भाईचारे की मानसिकता, त्यागना होगा।
त्यागना होगा, धर्मनिरपेक्षता का चोला,
जलता मुल्क, गली गाँव में भड़का शोला।
घिर रहा गहन तम, चहुँओर विनाश का ढेर,
राष्ट्रहित चन्डी रूप हो, बहुत हो चुकी देर।
डॉ अनन्त कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com