मुझे हिन्दुत्व के लिए जीना है । आज न कल मृत्यु निश्चित है, इतिहास में लिखा जाएगा, ऐसी मृत्यु क्यों न हो ? देश और धर्म के लिए हम मरने हेतु भी तैयार हैं । हिन्दू राष्ट्र स्थापना का संकल्प पूर्ण करने के लिए हमने जन्म लिया है । तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश में राज्यकर्ता धर्मांधों की चापलूसी कर रहे हैं । मुसलमानों की चापलूसी के लिए मस्जिदों का निर्माण, मदरसों को अनुदान देना, मौलवियों को वेतन देना आदि के लिए निधि दी जाती है । गोरक्षा करनेवाले हिन्दुओं पर अपराध प्रविष्ट किए जाते हैं । बंगाल के समान ही तेलंगाना में भी हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, ऐसा प्रतिपादन ‘तेलंगाना के भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक श्री. टी. राजासिंह ने किया । वे ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में ‘तेलंगाना की हिन्दूद्रोही सरकार की तानाशाही, तथा हिन्दू राष्ट्र का संघर्ष’ इस विषय पर बोल रहे थे ।
टी. राजासिंह ने आगे कहा, ‘‘मुझे हिन्दू धर्म पर हो रहे आघात रोकने एवं हिन्दुत्व की रक्षा के लिए हिन्दुओं ने चुना है । अनेक राज्यों में हिन्दुओं की हत्या हो रही है तथा आनेवाले संकट के संबंध में हिन्दू अनभिज्ञ हैं । स्वयं की रक्षा के लिए हिन्दू युवक एवं युवतियों को स्वसुरक्षा प्रशिक्षण लेना आवश्यक है । तब ही हिन्दू स्वयं की एवं धर्म की रक्षा कर सकेंगे । सर्व हिन्दुओं को एकत्रित आकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा । हिन्दू राष्ट्र के लिए हिन्दुओं को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ।’’
आगामी अधिवेशन से पूर्व 1 हजार गावों में हनुमान चालीसा प्रारंभ करेंगे ! - श्री. कमलेश कटारिया
इस अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर स्थित ‘संकल्प हिन्दू राष्ट्र अभियान’ के अध्यक्ष श्री. कमलेश कटारिया ने कहा, ‘‘हिन्दू राष्ट्र के कार्य में हिन्दुओं सम्मिलित करने के लिए हम प्रत्येक शनिवार को 114 गावों में ‘हनुमान चालीसा’ का पठन करते हैं । इस माध्यम से 4 हजार से अधिक हिन्दू एकत्रित आते हैं । आगामी वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में आने से पूर्व 1 हजार गावों में हनुमान चालीसा प्रारंभ कर 30 हजार युवकों को एकत्रित करने का हमने संकल्प किया है ।
नांदेड में गोरक्षकों पर हुए आक्रमण का ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में निषेध !
नांदेड (महाराष्ट्र) में 19 जून को रात को चारपहिया वाहन से जानेवाले गोरक्षकों पर एक टोली ने प्राणघातक आक्रमण किया । इस आक्रमण में 4 गोरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 1 गोरक्षक की मृत्यु हो गई । गोरक्षों पर हुए इस आक्रमण के निषेधार्थ ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में निषेध का प्रस्ताव पारित किया गया ।
इस अवसर पर अमरावती स्थित श्री 1008 महाशक्ति पीठाधीश्वर श्री शक्तीजी महाराज के करकमलों से ‘सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी की अनमोल सीख’ (खंड १) : साधना प्रत्यक्ष सिखाने की पद्धति’ इस मराठी एवं हिन्दी भाषा की ‘ई-बुक’ का लोकार्पण किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com