*डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र उच्च कोटि के शिक्षाविद शीलवान शिष्ट और अति विनम्र राजनेता थे*------डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
स्थानीय डॉक्टर विवेकानंद पथ में पूर्व मुख्यमंत्री तथा मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र की 86वा जन्म जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने अपने उद्गार में कहा कि नैतिकता त्याग और परमार्थ को अपने जीवन का आधार बनाने वाले डॉ जगन्नाथ मिश्र की तरह इस धरा धाम पर यदा कदा ही लोग आया करते हैं । डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन न्याय नीति, विचार का स्रोत रहा है । आज भले ही हम सबों के बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श जीवन का आत्मीयता भरा प्रोत्साहन और मार्गदर्शन आने वाली पीढ़ी को सदैव मिलता रहेगा।
बिहार के जाने-माने साहित्यकार आचार्य राधा मोहन मिश्रा माधव ने कहा कि डा. जगन्नाथ मिश्र सहज शासन- प्रवीण राजनेता थे। उनका आत्यंतिक भाव मानवोद्धार था। जनहित के उनके अनेक काम सदा स्मरण किये जायेंगे।
ऑल इंडिया जियोलॉजी साइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बीएन पांडे, प्रोफेसर उमेश चंद्र मिश्र शिव साहित्यकार डॉ राम सिंहासन सिंह शंभू गिरी गजाधर लाल पाठक आचार्य अभय कुमार पाठक विवेकानंद वैद्य रवि भूषण पाठक संतोष सिंह सुनीता देवी पंडित निशीकांत मिश्रा पियूषा गुप्ता कविता राऊत मांडवी गुर्दा नीरज वर्मा अमित मिश्रा तरन्नुम तारा अधिवक्ता इंजीनियर अशोक शर्मा अधिवक्ता विक्रम शर्मा धनेश चंद्र पाठक नुसरत परवीन रेशमा रीता पाठक रविभूषण भट्ट श्यामाशंकर त्रिपाठी मोहम्मद उमैर सद्दाम जुली कुमारी राम भजन दास गुप्तेश्वर ठाकुर चंद्रभूषण मिश्रा रजनी चावला माया देवी रुक्मिणी पाठक अर्चना बनर्जी डोमन प्रसाद नीलम पासवान देवेंद्र नाथ मिश्रा विश्वजीत चक्रवर्ती संगीता कुमारी प्रोफेसर रीना सिंह पूजा कुमारी दीपक पाठक अधिवक्ता अविनाश कुमार मलदहिया लीलावती देवी सोनी देवी रणजीत पाठक पवन मिश्र प्रोफेसर अशोक कुमार यादव प्रेरणा मराठे अनंत अच्युत मराठे अर्चना मिश्रा रंजना पांडे किरण पाठक, प्रियंका मिश्रा डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज फूल कुमारी किरण सोनम कुमारी
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com