Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कश्मीर में नरसंहार की उपेक्षा करने के कारण भारतभर में ‘कश्मीर पैटर्न’! - राहुल कौल, अध्यक्ष, यूथ फॉर पनून काश्मीर

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव : गोवा’ !

कश्मीर में नरसंहार की उपेक्षा करने के कारण भारतभर में ‘कश्मीर पैटर्न’! - राहुल कौल, अध्यक्ष, यूथ फॉर पनून काश्मीर

     कश्मीरी पंडितों का नरसंहार कोई भी सरकार मान्य करने के लिए तैयार नहीं । उसके परिणामस्वरूप ही बंगाल सहित भारत में जहां-जहां मुसलमानबहुल भाग हैवहां पर ‘कश्मीर पैटर्न’ लागू किया जा रहा है । इसलिए आज भारत के अनेक स्थानों से हिन्दू पलायन कर रहे हैंऐसा स्पष्ट प्रतिपादन ‘यूथ फॉर पनून कश्मीर’के अध्यक्ष श्रीराहुल कौल ने किया । वे ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’में ‘कश्मीरी पंडितों का नरसंहार नकारने पर देश पर होनेवाले परिणाम !’ इस विषय पर  बोल रहे थे । इस अवसर पर व्यासपीठ पर कर्नाटक राज्य के फिल्म निर्माता श्रीप्रशांत संबरगी, ‘संयुक्त भारतीय धर्मसंसद’के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर एवं ‘राष्ट्र धर्म संगठन’के अध्यक्ष श्रीसंतोष केंचम्बा उपस्थित थे ।

        श्रीकौल आगे बोले, ‘जब तक कश्मीर के हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों को नरसंहार नहीं माना जातातब तक कश्मीर में हिन्दुओं का पूनर्वसन संभव नहीं । यह केवल कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वसन का ही विषय नहींअपितु देश के 60 से भी अधिक स्थानों पर ‘कश्मीरी पैटर्न’ अपनाकर इस्लामिक जिहादी अपने पैर फैला रहे हैं । अब वहां के हिन्दुओं की रक्षा का विषय है । जिस कश्मीर ने भारत को भरतमुनि दिएवह कश्मीर आज हिन्दूविहीन हो गया । वर्तमान में कश्मीर में 99 प्रतिशत मुसलमान जिहादी विचारधारा के हैं । कश्मीरी पंडितों पर आक्रमणभारत की संस्कृति नष्ट करने हेतु रचा गया षड्यंत्र है । गत एक सहस्र वर्षाें से कश्मीरी पंडितों पर इस्लामी आक्रमण हो रहे हैं । वर्ष 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा किया हुआ पलायन कश्मीर के इतिहास का वां पलायन था । प्रत्येक बार वे उतनी ही दृढता से कश्मीर लौटे थे । आज कश्मीर से 370 धारा हटाने पर भी कश्मीर हिन्दुओं के लिए सुरक्षित नहींयह वस्तुस्थिति है । यदि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार मान्य नहीं कियातो उसका प्रतिबिंब संपूर्ण भारत में दिखाई देगाऐसा संकेत भी श्रीकौल ने किया ।
इस अधिवेशन की सीधा प्रसारण हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल HinduJagruti.org एवं ‘HinduJagruti’ ‘यू-ट्यूब’ चैनल द्वारा भी किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ