Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वाराणसी सहित देशभर में 67 स्‍थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया !

वाराणसी सहित देशभर में 67 स्‍थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया !

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना का कार्य करने का संकल्‍प करें ! - सद़्‍गुरु निलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक, हिन्‍दू जनजागृति समिति


वाराणसी - जिस प्रकार रात्रि के पश्‍चात होनेवाला सूर्योदय कोई नहीं रोक सकता, उसी प्रकार कालमहिमा के अनुसार होनेवाली धर्माधिष्‍ठित हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना भी कोई नहीं रोक सकता । हिन्‍दू राष्‍ट्र आएगा, यह पत्‍थर की लकीर है । अनेक संतों ने भी उस संबंध में बताया है । काल भी उसी दिशा में जा रहा है । इसलिए इस काल में हमने यदि हिन्‍दू राष्‍ट्र की स्‍थापना के लिए कार्य किया तो, काल के अनुसार धर्मकार्य होकर उस माध्‍यम से हमारी साधना होगी । इसलिए इस वर्ष की गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हिन्‍दू राष्‍ट्र के स्‍थापना का कार्य करने का निश्‍चय करे, ऐसा आवाहन हिन्‍दू जनजागृति समिति के सद़्‍गुरु निलेश सिंगबाळजी ने इस अवसर पर किया । हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव में वे बोल रहे थे । यहां के भरत मिलाप मैदान, नाटी इमली स्‍थित वैश्‍य मंडपम् में यह भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया । महोत्‍सव के प्रारंभ में श्री व्‍यासपूजा और प.पू. भक्‍तराज महाराजजी की प्रतिमा का पूजन किया गया । देशभर में 67 स्‍थानों पर हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा ‘गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ भावपूर्ण वातावरण में मनाए गए ।

इस समय ज्ञानवापी हिन्‍दू पक्ष के पैरोकार एवं मथुरा श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि के वादी डॉ. सोहनलाल आर्य ने उनके ज्ञानवापी मुक्‍ति आंदोलन के संघर्ष का अनभुव कथन किया । साथ ही मंदिर संस्‍कृति रक्षा विषय पर भी उपस्‍थितों का प्रबोधन किया ।

4 भाषाओं में ‘ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ : इस वर्ष हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्‍दी, गुजराती, बंगाली एवं उडिया आदि 4 भाषाओं में ऑनलाइन के माध्‍यम से गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव संपन्‍न हुआ । इस माध्‍यम से देशविदेश के श्रद्धालुओं ने ‘गुरुपूर्णिमा महोत्‍सव’ का लाभ उठाया ।

सनातन संस्‍था के ‘‘सच्‍चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी द्वारा की गुरुसेवा एवं उनका शिष्‍यत्‍व’’, ‘‘परब्रह्म डॉ. आठवलेजीकी समष्टि साधना एवं आध्‍यात्‍मिक अधिकार’’ एवं ‘‘परात्‍पर गुरु डॉ. आठवलेजीकी साधकोंद्वारा बताई गई विशेषताएं’’ इन हिन्‍दी भाषा के ग्रंथों का लोकार्पण मान्‍यवरों द्वारा किया गया !
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ