Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हम तो तुम्हें समझकर अपना

हम तो तुम्हें समझकर अपना ,

अपना ही तुमको अपना रहे ।
तुम नहीं समझे मुझे अपना ,
अपना भी सदा तू सपना रहे ।।
हम चले तुम्हें बनाने अपना ,
हमें भी तुम अब ठुकरा रहे ।
हमको देख तुम तो दीन हीन ,
दूर देख मुझे तो मुस्कुरा रहे ।।
आज हूं मैं जो कुछ जैसा भी ,
कल तुम भी ऐसे हो सकते हो ।
हम तो चले थे तुझे अपनाने ,
कल तुम स्व को खो सकते हो ।।
अपनापन में है बहुत शक्ति ,
एक बार अपनाकर देखो ना ।
दुःख सुख में हम साथ रहेंगे ,
तुम अपना बनाकर देखो ना ।।
मुझको कुछ देना मत तुम ,
मुझे लेने की कोई चाह नहीं ।
दूर से ही तुम देखा तो करो ,
मुझे लेना तुमसे है वाह नहीं ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ