बलिदानी की ठानी थी
आँख उठाई जब दुश्मन नेमाटी लाल हो जाती थी
होड़ मची थी जन-जन में
बलिदानी की ठानी थी।
यादव पांडे सिंह कुमार
मर मिटने की थी तैयारी
नोंगरुन केन्गुरुसे गुप्ता
दुश्मन पर थे सब भारी।
पीछे थी बटालियन पूरी
पर घड़ी थी शहादत की
परमवीर विक्रम बत्रा ने
उठा ली सारी जिम्मेदारी।
देश पर आँच न दी आने
चित्त हो गए दुश्मन चारो खाने
भारत पर निगाहें जो उठाई
कारगिल के बदले साँसें गंवाई।
देखा था जो एक सपना
उसके सच होने की थी बारी
या तो तिरंगा फहराना था
या लिपटने की थी बारी।
कारगिल में फहराया तिरंगा
आए भी लिपटकर तिरंगे में
मातृभूमि से किया था जो वादा
निभाया अपने बलिदानों से।
उनके इस सर्वोच्च बलिदान पर
भारत का जन- जन रोया था
देशप्रेम से ओत- प्रोत होकर
सबने बलिदानी की ठानी थी।
प्रांशु गर्ग
एमबीबीएस (इंटर्न)
203/45/4 उत्तरी सिविल लाईन
सदर बाज़ार मुज़फ़्फ़रनगर 251001
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com