Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं प्रकृति हू

मैं प्रकृति हू 

मैं प्रश्न करना चाहती हुं तुम से 
क्यों मेरी हवाओं मे ज़हर घोल रहे हो ?
क्यों मेरे पानी को अशुद्ध बना रहे हो ?
क्यों मेरे पेड़ो को काट रहे हो ?
क्यों पंछियो और जानवरो को बेघर कर रहे हो ? 
क्यों हर जगह बस अपना शहर बसा रहे हो ?
क्यों बेकसूर जानवरो को मार रहे हो ? 
मनुष्य ! तुम प्रकृति के नियमों से क्यो खिलवाड़ कर रहे हो ? 
तुम क्यो प्रकृति के नियम बदलना चाहते हो ? 
मत भूलो कि मैं प्रकृति हु और तुम इंसान हो, 
मत विद्वांश करो मेरा ,
जिस दिन अंत निकट होगा ,
सुनामी मे बह जाओगे ,
तूफानों में उड़ जाओगे ,
मेरी आग मे जल के , 
राख बन कर रह जाओगे ,
मेरी प्रार्थना है तुम से मत बर्बाद करो मुझे ,
मैं प्रकृति हू 
प्रश्न करना चाहती हुं  तुम से 
प्रश्न करना चाहती हुं तुम से ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ